logo

ट्रेंडिंग:

योगी ने बताया दिल्ली में कैसे बसे बांग्लादेशी और रोहिंग्या?

योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के मंगलोपुरी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जनता अरविंद केजरीवाल के पापों की सजा भुगत रही है।

yogi adityanath। Photo Credit: social media/X/ @myogiadityanath

योगी आदित्यनाथ । Photo Credit: social media/X/ @myogiadityanath

रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के मुद्दों को लेकर बीजेपी दिल्ली में आम आदमी पार्टी पर एक बार फिर से हमलावर हो गई है। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दक्षिण दिल्ली के ओखला में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को बसाने में आम आदमी पार्टी का हाथ है।


उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी ने ओखला और रोहिंग्या को ओखला में बसाकर पाप किया है।' योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली में आधारभूत सुविधाओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर की हालत खराब है और लोग परेशान होकर यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में बस रहे हैं।

यमुना की गंदगी के लिए AAP जिम्मेदार

उन्होंने यमुना की गंदगी के लिए भी केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी को जिम्मेदार ठहराया। वह बोले, 'जब मैं गाजियाबाद से दिल्ली आ रहा था तो यमुना जी जो कि कभी श्रद्दा और विश्वास की पहचान हुआ करती थी उससे सीवर की तरह गंध आती है। जिन लोगों ने अरविंद केजरीवाल के पापों की सजा अभी तक भुगती है वे जल्दी ही उससे मुक्त हो जाएंगे। इससे मुक्ति का सिर्फ एक ही उपाय है कि दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार बननी चाहिए।'

 

उन्होंने कहा कि अगर उनमें मानसिक ताकत होती तो उन्होंने भी अपने सरकार के मंत्रियों के साथ यमुना में डुबकी लगाई होती। 

 

5 फरवरी को है चुनाव

दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं। इसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इन सीटों पर कुल 699 कैंडीडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं।

 

आम आदमी पार्टी एक बार फिर से सत्ता पर काबिज होने की कोशिश कर रही है जबकि बीजेपी उससे सत्ता छीनने की फिराक में है।

 

यह भी पढ़ेंः 5 साल में कितने अमीर हो गए दिल्ली के दिग्गज नेता? सब पता चल गया

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap