द केरला स्टोरी इस साल की सबसे चर्चित और सफल फिल्मों में एक रही है। हाल ही में हुए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार शो में द केरला स्टोरी फिल्म को दो अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार मिले हैं। इस साल के आवर्ड शो में फिल्म को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ छायांकन (कैमरा वर्क) का अवार्ड मिला है। फिल्म के डारेक्टर सुदीप्तो सेन ने इस बात पर खुशी जाहिर की है लेकिन उनका मानना है कि फिल्म को और ज्यादा पुरस्कार मिलने चाहिए थे।
द केरला स्टोरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी सफल रही थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म ने विवादों के बावजूद, एक बड़ा दर्शक वर्ग आकर्षित किया है। राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से इस फिल्म की लोकप्रियता और बढ़ गई है। फिल्म के डारेक्टर सुदीप्तो सेन इस अवार्ड से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें और भी ज्यादा पुरस्कारों की उम्मीद थी।
यह भी पढ़ें: कपिल ने शो से निकाला या कॉमेडियन ने लिया ब्रेक, राजीव ने बताई सच्चाई
सुदीप्तो सेन को अवार्ड की उम्मीद
एक इंटरव्यू के दौरान जब सुदीप्तो सेन से पूछा गया कि उन्हें 'सर्वश्रेष्ठ डारेक्टर' का पुरस्कार मिलने पर कैसा लगा तो उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए एक सरप्राइज था। मुझे तकनीकी पुरस्कारों की उम्मीद थी। मैं चाहता था कि मेरी टीम के लोगों को भी सम्मान मिले। जब कोई फिल्म इतनी बड़ी बन जाती है कि दो साल बाद भी उसकी चर्चा होती है, तो इसका मतलब है कि तकनीकी रूप से भी वह फिल्म मजबूत है।'
उन्होंने कहा कि उनके कैमरामैन (DOP) को पुरस्कार मिला लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि लेखक, मेकअप आर्टिस्ट और एक्ट्रेस अदा शर्मा को भी सम्मान मिलेगा। जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें थोड़ी निराशा हुई थी। उन्होंने यह भी कहा, 'फिल्म से मुझे जो कुछ भी मिला है, मैं उसके लिए आभारी हूं। यह मेरे जीवन का बहुत बड़ा सम्मान है।'
यह भी पढ़ें: 'मैंने चीट नहीं किया, खुदकुशी का मन करता था,' तलाक पर बोले चहल
उन्होंने बताई संघर्ष की कहानी
सुदीप्तो सेन ने कहा कि वह साधारण परिवार से आते हैं और उन्होंने 20 से 25 साल तक लगातार मेहनत और संघर्ष किया है। ऐसे में उन्हें भारत के सबसे बड़े डारेक्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बहुत गर्व और भावुक करने वाला पल था।