बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं। यह स्पेनिश फिल्म 'चैंपियन्स' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। फैंस इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है। इस फिल्म में आमिर बॉस्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म की कहानी बास्केटबॉल टीम के खिलाड़ियों पर आधारित है जिनकी बौद्धिक क्षमताएं बाकी लोगों से अलग हैं। आमिर की फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभिनेता इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। वह लगातार इंटरव्यूज दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कॉमेडी छोड़ ऐक्शन करते दिखे राजकुमार राव, 'मालिक' का धांसू टीजर रिलीज
रीमेक फिल्में बनाने पर आमिर ने तोड़ी चुप्पी
आमिर की पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड मूवी 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक थी। अब उनकी 'सितारे जमीन पर' रिलीज होने वाली है जो स्पेनिश फिल्म का हिंदी रीमेक है। सोशल मीडिया पर कई लोग आमिर को रीमेक फिल्म बनाने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में रीमेक फिल्में बनाने पर रिएक्ट किया है।
आमिर ने कहा, 'लाल सिंह चड्ढा बनाने पर मुझे बहुत से लोगों ने कहा था कि आप रीमेक बना रहे हो। मेरी बहुत ट्र्रोलिंग हुई थी आप रीमेक बना रहे हो लेकिन क्या है मैं थोड़ा पागल टाइप का आदमी हूं। मुझे चीजें प्रैक्टिकल समझ में नहीं आती है। मुझे नहीं लगता कि रीमेक बनाने से क्रिएटिविटी कम होती है क्योंकि मैं उस काम को नए तरीके से कर रहा हूं। किसी और ने इस कहानी को बनाया है और मैं अब इसको अपना नजरिया दे रहा हूं'।
ये भी पढ़ें- मुंबई में देखनी है फिल्मों की शूटिंग? फिल्मसिटी में ऐसे मिलेगी एंट्री
आमिर रीमेक की बातों को फिजूल मानते हैं
उन्होंने आगे कहा, 'मैं रीमेक वाली बातों को फिजूल मानता हूं। उदाहरण के लिए, शेक्सपियर के लिखे प्ले को दोबारा कर रहा हूं मैं उसमें अपनी जान डाल रहा हूं तो रीमेक की बात मुझे फिजूल लगती हैं। मैं इसमें विश्वास नहीं करता हूं'।
आमिर ने आगे कहा, 'मैं जब गजनी कर रहा था तब वह पहले ही तमिल में बन गई थी। मुरुगदास तमिल में इस फिल्म को बना चुका है। मैं इसे दोबारा कर रहा हूं। मैं उस फिल्म की कहानी को अपने नजरिया से कर रहा हूं। मैं अपनी ऑडियंस के लिए पूरी एनर्जी के साथ काम कर रहा हूं तो मुझे लगता है कि मेरी फिल्म अलग है'।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर के कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। 'सितारे जमीन पर' के बाद वह साउथ निर्देशक लोकेश कनगराज की अपकमिंग फिल्म में दिखाई देंगे।