logo

ट्रेंडिंग:

बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चल रही हिंदी फिल्में, आमिर ने दिया जवाब

आमिर खान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्में नहीं चल रही है। इसके पीछे क्या कारण है।

aamir khan flop movies

आमिर खान (Photo Credit: instagram)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

सुपरस्टार आमिर खान की लंबे समय से कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं। आमिर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री पर बात की। साथ ही बताया कि आखिर ऑडियंस थिएटर्स में क्यों नहीं जाना चाहती हैं। 

 

आमिर से पूछा गया, 'आखिर क्यों बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्में नहीं चलती है?' उन्होंने कहा, 'इसके पीछे कई कारण हैं। पहला तो हमें अच्छी फिल्म बनाने की जरूरत है। मुझे लगता है कि हिंदी फिल्म के डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर्स को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। इसके अलावा हमारा बिजनेस मॉडल भी बहुत अलग है'।

 

 ये भी पढ़ें- Raid 2 निकली आगे, नानी की Hit 3 और सूर्या की 'रेट्रो' का हुआ बुरा हाल

 

आमिर ने बताया क्यों नहीं चलते हैं हिंदी फिल्में

 

 उन्होंने कहा, 'हम अपनी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करते हैं और जब यह फिल्में नहीं चलती है तो उन्हें जल्द से जल्द ओटीटी पर दिखा देते हैं। इस वजह से हमारी फिल्मों को बहुत नुकसान हुआ है'। 

 

'दंगल' आमिर ने कहा, 'कोरोना के बाद लोगों का फिल्म देखने का अनुभव काफी बदल गया है। ज्यादातर प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्मों को ओटीटी पर डाल देते हैं और अब ऑडियंस भी घर पर बैठकर फिल्म देखना पसंद करती हैं। मुझे लगता है कि फिल्म रिलीज और ओटीटी रिलीज के बीच में 6 महीने का गैप होना चाहिए। मुझे ओटीटी से कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि ओटीटी ने कई नए कलाकारों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया है'।

 

ये भी पढ़ें-  ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तानी एंकरों को ट्रोल कर रहे अदनान सामी

 

'सितारे जमीन पर' अगले महीने होगी रिलीज

 

आमिर अपनी फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज करने वाले हैं। यह उनकी फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है। तारे जमीन पर साल 2007 में रिलीज हुई थी। आमिर ने सितारे जमीन पर का पोस्टर रिलीज कर दिया है जिसमें वह बास्केटबॉल टीचर की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म अगले महीने 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वह आखिरी बार लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर मुख्य भूमिका में थी। यह फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी।

 

 

Related Topic:#Aamir Khan#Bollywood

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap