बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही हैं। उन्होंने दो बार शादी की और उनका दोनों बार रिश्ता टूट गया। उन्होंने पहली शादी रीना दत्ता और दूसरी शादी किरण राव से की थी। अब वह गौरी स्प्राट को डेट कर रहे हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन पर इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी आइरा खान के साथ इंटरव्यू दिया है जिसमें वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं। आमिर से पूछा गया कि कह उन्होंने सबसे पहली बार थेरेपी ली थी और उनका अनुभव कैसा था?
आमिर ने बताया, 'पहली पत्नी रीना दत्ता से अलग होने के समय मैंने मैरिज काउंसलिंग ली थी। मैं पहले इस बात के खिलाफ था लेकिन बाद में कंफर्टेबल हो गया। उन्होंने कहा कि वह थेरेपी से ज्यादा काउंसलिंग थी'।
ये भी पढ़ें- 'दिल में गुस्सा है', पहलगाम हमले पर अक्षय ने आतंकियों से कही यह बात
पहली बार आमिर ने कब ली थी थेरेपी
आमिर ने कहा, 'जब मैं और रीना अलग हो रहे थे तब करीबन डेढ़ साल तक मैरिज काउंसलर के पास गए थे। मुझे याद है कि मैं इसके सख्त खिलाफ था। मैंने अपनी एक्स वाइफ रीना से कहा था कि मैं किसी अनजान व्यक्ति को यह नहीं बताना चाहता था कि क्या महसूस करता हूं और हमारा रिलेशनशिप कैसा था'। उन्होंने आगे कहा, 'मैं किसी अनजान व्यक्ति के सामने अपने दिल की बात कैसे कर सकता हूं। उस समय रीना ने मुझे समझाया और मैं मान गया। मैंने जैसा सोचा था उससे मेरे अनुभव बहुत अलग था'।
थेरेपी को लेकर आमिर ने कही यह बात
आमिर ने कहा, 'शुरुआत में चुप रहता था बहुत कम बोलता था। हालांकि 2 या 3 सेशन के बाद मैं थेरेपिस्ट पर भरोसा करने लगा था'। उन्होंने आगे कहा, 'जिनके पास अच्छे थेरेपिस्ट होते हैं तो उनका भरोसा बढ़ने लगता है। जब भरोसा बढ़ता है तो आप अपनी चीजों के बारे में खुलकर बात करने लगते हैं'। इसी इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कि आज के समय में मेंटल हेल्थ का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें- भाई संग इस अभिनेत्री ने किया था पर्दे पर रोमांस, जमकर हुई थी आलोचना
आमिर ने 1986 में पहली शादी रीना दत्ता से की थी। शादी के 16 साल बाद कपल ने साल 2002 में तलाक लिया था। कपल के दो बच्चे हैं। आमिर ने किरण राव से दूसरी शादी की थी। शादी के 16 साल बाद उन्होंने किरण से भी साल 2021 में तलाक ले लिया।