आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर बॉलीवुड में फिल्म 'लवयापा' से डेब्यू कर रहे हैं। लवयापा के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। फिल्म में जुनैद और खुशी की केमिस्ट्री दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रही हैं। ये फिल्म अगले महीने 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
जुनैद भी अपने पिता आमिर की तरह हर सीन को परफेक्ट करने में यकीन रखते हैं। अपनी डेब्यू फिल्म में वह दिल्ली के लड़के का किरदार निभा रहे हैं। अपने कैरेक्टर में दिल्ली के लड़के वाली बात लाने के लिए वह तीन महीनों तक रहे।
ये भी पढ़ें- करण और दिलजीत को लेकर बदले कंगना के सुर, बढ़ाया दोस्ती का हाथ!
'लवयापा' के लिए 3 महीने तक दिल्ली में रहे जुनैद
उन्होंने दिल्ली का चांदनी चौक से लेकर लोधी गार्डन तक के कल्चर को देखा। यहां की अलग-अलग जगहों को देखा। इधर किस तरह का कल्चर है। यहां के लोगों के बोलने का लहजा और चलने की चाल कैसी है। उन्होंने ये सब अपने कैरेक्टर को पर्दे पर रियल दिखाने के लिए क्या है। फिल्म में गौरव और खुशी एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं और एक-दूसरे के साथ शादी करना चाहते हैं।
शादी से एक दिन पहले गौरव और बानी के पेरेंट्स दोनों को एक-दूसरे का फोन दे देते हैं और उसके बाद शादी करने का फैसला लेने के लिए कहते हैं। फोन की अदला बदली की वजह से दोनों के बीच में खूब सारा ड्रामा और मिस अंडरस्टैंडिंग होती है।
ये भी पढ़ें- क्या सैफ पर हुए हमले के बाद डरे हैं इंडस्ट्री के लोग
इस सीरीज में नजर आ चुके हैं जुनैद
ये एक रोम कॉम मूवी है जिसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। फिल्म में दोनों को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो जुनैद नेटफ्लिक्स की सीरीज 'महाराजा' में नजर आए थे। उस सीरीज में उनकी एक्टिंग को लोगों ने पसंद किया था। वहीं, खुशी कपूर ने भी जोया अख्तर की वेब सीरीज 'द आर्चीज' से एक्टिंग में डेब्यू किया था। दोनों स्टार्स अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।