logo

ट्रेंडिंग:

24 साल में दी 29 फ्लॉप फिल्में, अभी भी लेते हैं करोड़ों की फीस

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने अपने 24 सालों के करियर में 29 फ्लॉप फिल्में दी हैं, फिर भी सुपरस्टार बने हुए है।

Abhishek Bachchan gives 29 flops in 24 years

अभिषेक बच्चन, Image Credit: Instagram

अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म 'आई वांट टू टॉक' (I Want To Talk) को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्टर ने कैंसर पीड़ित शख्स की भूमिका निभाई है। शूजित सरकार की डायरेक्शन में तैयार की गई इस फिल्म की कहानी पिता और बेटी के रिश्ते पर बेस्ड है। 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिजीज हुई इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी शुरुआत हुई। हालांकि, दूसरे दिन थोड़ा इजाफा हुआ।

 

पहले दिन 25 लाख रुपये के कलेक्शन के साथ फिल्म ने अपना बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला और 44 लाख रुपये की कमाई की। रिलीज के बाद फिल्म ने दो दिन के भीतर कुल 69 लाख रुपये ही बटोरे। 

यह पहली फिल्म नहीं जो हुई फ्लॉप

बता दें कि फिल्म का कोई भी प्रमोशन नहीं किया गया था। यह भी एक कारण माना जा रहा है कि अभिषेक की फिल्म फ्लॉप रही। वैसे तो अभिषेक की यह पहली फिल्म नहीं है जो फ्लॉप साबित हुई है। उनकी ऐसी कई फिल्में है जो बड़े पर्दे पर नहीं चली। तो आइये जान लेते है अभिषेक की कौन सी फिल्में सबसे ज्यादा फ्लॉप साबित रही। 

 

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अक्षय खन्ना जैसे कई स्टार किड्स ने अपनी एक्टिंग की बदौलत बॉलीवुड में सफल करियर बनाया। हालांकि, सभी को एक जैसी सफलता हासिल नहीं। एक खास स्टार किड जो पिछले 24 सालों में 29 फिल्में फ्लॉप दे चुके हैं। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने अपने करियर में केवल एक ही सोलो हिट फिल्म दिया है। 

 

24 सालों के करियर में गिनी चुनी फिल्में हुई हिट

24 साल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में रह चुके अभिषेक ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में एवरेज कमाई की थी। तब से लेकर आज तक अभिषेक का संघर्ष जारी है। ऐसा नहीं है कि उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन इन फिल्मों में वह सपोर्टिंग रोल में नजर आए। रिफ्यूजी फिल्म के बाद, अभिषेक बच्चन को मुश्किल दौर का सामना करना पड़ा। उनकी लगातार 11 फिल्में हिट होने में विफल रही। 

धूम के बाद नहीं चली कोई फिल्म

अभिषेक को असली सफलता फिल्म घूम से मिली, जिसमें उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया था। हालांकि, इस फिल्म में अभिषेक से ज्यादा चर्चा जॉन अब्राहम की हुई। अभिषेक बच्चन अपने पूरे करियर में केवल एक ही सोलो हिट फ़िल्म दे पाए है और वो है- बंटी और बबली। इस फ़िल्म में, उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ स्क्रीन शेयर किया था। वहीं, उनके पिता अमिताभ बच्चन ने एक  कैमियो दिया था। अभिषेक अभी तक बॉलीवुड की दुनिया में अपने प्रतिष्ठित पिता अमिताभ बच्चन जितनी सफलता की ऊंचाइयों तक नहीं पहुंच पाए हैं।

कौन सी फिल्में रही फ्लॉप

शरणार्थी
तेरा जादू चल गया
ढाई अक्षर प्रेम के
बस इतना सा ख्वाब है...
हां मैंने भी प्यार किया
ॐ जय जगदीश
शरारत
मैं प्रेम की दीवानी हूं
मुंबई से आया मेरा दोस्त
कुछ ना कहो
ज़मीं
एलओसी: कारगिल
रन
फिर मिलेंगे

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap