logo

ट्रेंडिंग:

कौन हैं अभिषेक की ऑनस्क्रीन बेटी अहिल्या, डेब्यू फिल्म ने बनाया स्टार

अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक रिलीज हो गई है। फिल्म में जूनियन बच्चन के साथ उनकी बेटी अहिल्या बामरू की भी जमकर तारीफ हो रही हैं।

Ahilya Bamroo

अहिल्या बामरू (क्रेडिट इमेज: इंस्टाग्राम)

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आई वान्ट टू टॉक' (I Want To Talk) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में एक्टर ने कैंसर मरीज की भूमिका निभाई है जिसके पास जीने के लिए 100 दिन बचे हुए हैं। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन अभिषेक की दमदार एक्टिंग दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकमयाब दिखी। फिल्म को वीकेंड पर माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल सकता है। निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म में एक्टर दो बेटियों की पिता भूमिका निभा रहे हैं। क्रिटिक्स से लेकर फैंस तक इस फिल्म को जूनियर बच्चन के करियर की बेहतरीन फिल्म बता रहे हैं। उनकी अदाकारी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। अभिषेक के साथ-साथ उनकी ऑनस्क्रीन बेटी अहिल्या बामरू (Ahliya Bamroo) की भी तारीफ हो रही है। आइए जानते हैं कौन है अहिल्या बामरू

 

अहिल्या बामरू पेशे से मॉडल, एक्टर, वॉइसओवर आर्टिस्ट, डिजिटल क्रिएटर हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने सोशल मीडिया पर अक्सर शॉर्ट वीडियो और रील्स शेयर करती हैं। अहिल्या की ये पहली फिल्म है। फैंस उनकी दमदार एक्टिंग तारीफ करते नहीं थक रहे है। लोग उन्हें राइजिंग स्टार बुला रहे हैं। अहिल्या की एक्टिंग स्किल्स के आगे बॉलीवुड स्टार किड्स फेल हैं।

 

 

अहिल्या का नहीं है कोई फिल्मी बैक ग्राउंड

 

अहिल्या का कोई फिल्मी बैक ग्राउंड नहीं है। सोशल मीडिया पर उनके 461 k फॉलोअर्स हैं। आई वॉन्ट टू टॉक एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें गाने का शौक है। उन्होंने यू ट्यूब से गिटार बजाना सीखा था। एक्ट्रेस को रियल लाइफ में भी सिंपल रहना पसंद है। अहिल्या महज 22 साल की हैं। वो दर्शकों से मिल रहे प्यार को पाकर बेहद खुश है। आई वॉन्ट टू टॉक मूवी में अभिषके के साथ बनिता संधू और जॉनी लिवर ने मुख्य भूमिका निभाई है।

 

अभिषेक की फिल्म ने ओपनिंग डे पर कुछ खास कलेक्शन नहीं किया। फिल्म ने पहले दिन महज 25 लाख रुपये की कमाई की। फिल्म का कलेक्शन जूनियन बच्चन की पिछली फिल्म घूमर से भी कम है। अभिषेक और सैयामी खेर की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ने पहले दिन 85 लाख की कमाई की थी।

 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap