logo

ट्रेंडिंग:

सुनील पाल के बाद अब मुस्ताक खान का अपहरण, वसूले 2 लाख रुपये

मशहूर बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण कर लिया गया। उनके बिजनेस पार्टनर ने बताया कि उन्हें एक इंवेट के नाम पर बुलाकर अगवा कर 12 घंटे तक टॉर्चर किया गया।

Mushtaq Khan kidnapped

मुश्ताक खान, Image Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान को एक इंवेट के नाम पर बुलाकर अगवा कर लिया और 12 घंटे तक टॉर्चर किया। अपहरणकर्ताओं ने उनसे 2 लाख रुपये की जबरन वसूली भी की। उन्हें दिल्ली-मेरठ हाईवे से अपहरण किया गया था। अगले दिन वह किसी तरह वहां से भागने में सफल रहे। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। 

 

मुश्ताक खान को एक शो के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसमें फ्लाइट टिकट दिए गए थे और उनके खाते में एडवांस पेमेंट भी भेजा गया था। जब अभिनेता दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे तो उन्हें एक कार में बैठने के लिए कहा गया जो उन्हें दिल्ली के बाहरी इलाके में बिजनौर के पास कहीं ले गई। उनके बिजनेस पार्टनर शिवम ने कहा कि अपहरणकर्ताओं ने मुश्ताक को लगभग 12 घंटे तक प्रताड़ित किया और फिरौती के तौर पर एक करोड़ की मांग की। उन्होंने आगे बताया कि अपहरणकर्ताओं ने अभिनेता और उनके बेटे के खाते से ₹2 लाख से अधिक पैसे भी ट्रांसफर कर लिए। 

मुश्ताक खान अपहरणकर्ताओं से कैसे बचें?

शिवम ने बताया कि जब मुश्ताक ने सुबह-सुबह अज़ान की आवाज सुनी तो उन्हें लगा कि मस्जिद नज़दीक ही होगा और वह वहां से भाग निकले। घर पहुंचने के बाद उन्होंने पुलिस से मदद मांगी।

 

शिवम ने कहा, 'मुश्ताक सर और उनका परिवार उनके साथ हुई घटना से पूरी तरह हिल गया था। कल, मैं बिजनौर गया और आधिकारिक एफआईआर दर्ज कराई। हमारे पास फ्लाइट टिकट, बैंक खाते और यहां तक कि एयरपोर्ट के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के सबूत हैं। मुस्ताक अपने आस-पास के इलाके को भी पहचानते है। यहां तक कि वह घर भी पहचानते है जहां उसे रखा गया था। मुझे लगता है कि पुलिस टीम जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेगी।'

सुनील पाल के साथ भी हुआ था कुछ ऐसा 

हाल ही में, कॉमेडियन सुनील पाल को भी इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा था जब वह एक प्राइवेट शो के लिए हरिद्वार जा रहे थे। अपहरणकर्ताओं ने उन्हें बंधक बना लिया और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। हालांकि, बातचीत के बाद सुनील ने लगभग 8 लाख रुपये देकर खुद को जैसे-तैसे बचाया।

 

मुश्ताक खान के बिजनेस पार्टनर ने इंडस्ट्री के दो मशहूर हस्तियों के साथ इसी तरह की परेशानी का सामना करने पर चिंता व्यक्त की और कहा, 'हमें इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मुश्ताक सर के लौटने के बाद, हमने अपने कुछ करीबी दोस्तों से इस घटना के बारे में बात की। जब सुनील का मामला मीडिया में आया तो उन्होंने हमें इस बारे में बताया। यह चौंकाने वाला है कि इंडस्ट्री के दो सार्वजनिक हस्तियों को इसी तरह की परेशानी से गुजरना पड़ा।' फिलहाल, मुश्ताक खान कुछ दिनों में मीडिया को संबोधित करेंगे।

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap