टीवी शो 'बेइंतहा' की एक्ट्रेस प्रीतिका राव ने हाल ही में उनके रोमांटिक सीन पोस्ट करने वाली एक महिला को कड़ी फटकार लगाई है। प्रीतिका राव ने इस महिला को फटकार लगाते हुए अपने को-स्टार हर्षद अरोड़ा पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रीतिका ने हर्षद के लिए कहा कि वह इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ सोता है। प्रीतिका राव बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव की बहन हैं। फिलहाल, अमृता राव जॉली 'एलएलबी 3' में एक बार फिर बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक महिला ने टीवी शो 'बेइंतहा' का एक रोमांटिक सीन शेयर किया था। इस पोस्ट को देखकर प्रीतिका भड़क गईं और उन्होंने उस महिला को फटकार लगा दी। प्रीतिका उसे डांट रही हैं और कह रही हैं कि हर्षद अरोड़ा के साथ उनके सीन को पोस्ट न करें। प्रीतिका से फटकार खाने वाली महिला से उनके चैट का स्क्रीनशॉट गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें: तस्वीरों से गायब दिखीं सोनू, क्या बहन नेहा कक्कड़ से बढ़ी दूरियां?
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, इस महिला ने प्रीतिका के शो 'बेइंतहा' के कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। प्रीतिका को उनके और हर्षद के रोमांटिक सीन पोस्ट करने पर नाराजगी थी। प्रीतिका ने पहले भी कहा था कि ऐसे पोस्ट न करें। हालांकि, उस महिला ने पोस्ट करना बंद नहीं किया। इस पर प्रीतिका भड़क गई। उन्होंने लिखा, 'तुम्हें शर्म आनी चाहिए, यह वीडियो अपने पेज पर डालने पर, जबकि मैंने बार-बार तुमसे विनती की है कि उस आदमी के साथ मेरे वीडियो मत डालो जो हर उस औरत के साथ सोता है, जिससे वह इंडस्ट्री में मिला है।
प्रीतिका ने आगे कहा, 'याद रखिए। आप मेरी आत्मा के खिलाफ जाकर यह कर रहे हैं। कर्म आपका है। इसका सामना करो।' प्रीतिका ने 'बेइंतहा' शो में उनके को-एक्टर रहे हर्षद पर गंभीर आरोप लगाए। प्रीतिका ने लिखा , 'बेइंतहा शो में 95 प्रतिशत सीन बिना एक-दूसरे को छुए किए गए थे। इस तरह के रोमांटिक सीन सिर्फ 5 प्रतिशत थे और आप इन सीन को बिना मेरी मर्जी के पोसेट कर रहे हैं। आपको शर्म आनी चाहिए।' प्रीतिका ने महिला को डांटते हुए कहा कि आप जो भी कर रही हैं यह सही नहीं है।
ये भी पढ़ें- 1 रुपये में सितारों ने साइन की थी 'सत्या', कल्लू मामा तो फ्री में आए
'बेइंतहा' शो से मिली थी पहचान
प्रीतिका राव बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव की बहन हैं। प्रीतिका ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में तमिल फिल्म से की थी। हालांकि, उन्हें असली पहचान 2013 में मिली जब वह 'बेइंतहा' टीवी शो में लीड एक्ट्रेस थी। इस शो में उन्हें जिस लड़के से शादी करनी पड़ी थी उसे वह बिल्कुल पसंद नहीं करती थी और मजबूरी में उससे शादी करनी पड़ी थी। इस शो में समय के साथ शादी के बाद दोनों में प्यार हो जाता है। इन दोनों का रिश्ता गहरे प्यार में बदल गया और इसके बाद शो में कुछ रोमांटिक सीन भी हैं। इस शो के इन रोमांटिक सीन को ही महिला ने पोस्ट किया था जिस पर प्रीतिका भड़क गईं।