logo

ट्रेंडिंग:

तस्वीरों से गायब दिखीं सोनू, क्या बहन नेहा कक्कड़ से बढ़ी दूरियां?

नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ के फेवरेट लोगों के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ नजर नहीं आईं।

neha kakkar with brother tony

नेहा, टोनी और रोहनप्रीत (Photo Credit: Neha Kakkar Instagram Handle)

कक्कड़ परिवार में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में नेहा के साथ उनके भाई टोनी और पति रोहनप्रीत नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे पसंदीदा लोग'। नेहा का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स पूछ रहे हैं कि सोनू कक्कड़ कहा है। इस पोस्ट ने फैंस के बीच में खलबली मचा दी है। फोटो में नेहा अपनी लाइफ के दो सबसे खास लोगों के साथ जेट में एन्जॉय करते हुए दिख रही हैं।

 

ये भी पढ़ें- 'लॉगआउट' में फोन के कंट्रोल में दिखे बाबिल, थ्रिलर देख घूम जाएगा दिमाग

 

नेहा संग नजर नहीं आईं बहन सोनू कक्कड़

 

इन फोटोज में तीनों चिल करते हुए और मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन सोनू को नहीं देखकर यूजर्स निराश हो गए। इस पोस्ट के कमेंट में ज्यादातर यूजर्स ने पूछा है, 'सोनू कक्कड़ कहां है? आपने अपने पोस्ट में उनका जिक्र नहीं किया है'। कुछ यूजर्स ने पूछा है कि क्या आप लोगों के बीच में सबकुछ ठीक है।

 

 

ये भी पढ़ें-   1 रुपये में सितारों ने साइन की थी 'सत्या', कल्लू मामा तो फ्री में आए

 

सोनू ने भाई टोनी और बहन नेहा से तोड़ा था रिश्ता

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सोनू कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम और एक्स पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्होंने अपने भाई टोनी और बहन नेहा कक्कड़ के साथ सभी रिश्ते तोड़ दिए हैं। मैं इस समय बहुत दुखी हूं। हालांकि बाद में सोनू कक्कड़ ने अपना पोस्ट कुछ ही देर में डिलीट कर दिया था। अब तीनों के बीच में किस बात को लेकर मनमुटाव हुआ है। इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

सोनू नेहा और टोनी कक्कड़ की बड़ी बहन हैं। उन्होंने सबसे पहले इंडस्ट्री में कदम रखा था। सोनू के बाद नेहा और टोनी भी इंडस्ट्री में आए। तीनों ने साथ में 'बाबूजी जरा धीरो चलो', 'ये कसूर', 'अखियां नू रहने दे' समेत कई गानों में साथ काम किया है। 

 

 

ये भी पढ़ें-   1 रुपये में सितारों ने साइन की थी 'सत्या', कल्लू मामा तो फ्री में आए

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap