• MUMBAI 31 Mar 2025, (अपडेटेड 31 Mar 2025, 6:45 PM IST)
नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज 'एडोलेसेंस' को लोगों ने खूब पसंद किया है। दर्शक चाहते हैं कि इसका सीक्वल आनना चाहिए। इस पर सीरीज के मेकर्स ने अपना रिएक्शन दिया है।
एडोलेसेंस पोस्टर (Photo Credit: Netflix)
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज एडोलेसेंस (Adolescene) की चर्चा हर तरफ हो रही है। ये चार एपिसोड का क्राइम ड्रामा है जिसे स्टीफन ग्राहम और जैक थॉर्न ने बनाया है। इस सीरीज को फिलिप बरांतिनी ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में 13 साल के जेमी मिलर ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। सीरीज को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। इस सीरीज की तारीफ कई बड़े फिल्म डायरेक्टर्स ने की थी।
दर्शक चाहते हैं कि इसका दूसरा सीजन भी आए हैं। इस पर सीरीज के मेकर्स स्टीफन ग्राहम और जैक थॉर्न ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। ग्राहम ने कहा, 'ऐसे कुछ आ भी सकता है लेकिन हमने अभी कुछ प्लान नहीं किया है'।
उन्होंने Variety को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ऐसा हो सकता है, देखते हैं आंकड़े क्या कहते हैं, ऐसी संभावना है कि हम एक नई कहानी के साथ आए'। शो के को मेकर Hannah Walters ने कहा, 'एडोलेसेंस का प्रीक्वल तो बिल्कुल नहीं बनेगा लेकिन एक शॉट में इतना कुछ दिखाना बहुत मुश्किल होता है। उन्होंने इस बात को जरूर कंफर्म किया कि हम नेटफ्लिक्स के साथ जरूर काम करना चाहेंगे'।
इस सीरीज की खासियत वन टेक फॉर्मेट है। हर एपिसोड करीब 50 से 60 मिनट का है। सीरीज की कहानी 13 साल के बच्चे के इर्दगिर्द घूमती है जिस पर अपनी ही क्लासमेट की हत्या करने का आरोप लगता है। सीरीज में टीनएजर की लाइफ के बारे में दिखाया गया है जिसे सोशल मीडिया, बुलिंग और मर्दानगी जैसे गहरे मुद्दों पर बात करती है।