logo

ट्रेंडिंग:

'थामा' में दिखीं नोरा फतेगी, फैन्स ने 'स्त्री' से क्या कनेक्शन जोड़ लिया?

थामा मूवी के रिलीज होने के बाद से फैंस लगातार अगली फिल्मों को लेकर अलग-अलग अनुमान लगा रहे हैं। इसी बीच कुछ फैंस ने नोरा फतेही को 7 साल पहले रिलीज हुई मूवी स्त्री से जोड़ रहे हैं।

Nora Fatehi

नोरा फतेही: Photo Credit: X handle/ Mrunal

दीपावली के मौके पर फिल्म प्रेमियों के लिए इस बार खुशियों का मौका दोगुना हो गया, जब मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की नई फिल्म थामा सिनेमाघरों में रिलीज हुई। आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की यह फिल्म दिनेश विजन और अमर कौशिक के यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है। फिल्म में जहां वैम्पायर रोमांस और जोरदार कॉमेडी देखने को मिली, वहीं दो बातें सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं, जिनमें पहली तो वरुण धवन का भेड़िया के रूप में कैमियो और शक्ति शालिनी में अनीत पड्डा की कास्टिंग की घोषणा। 

 

अब फैंस ने थामा और 2018 की स्त्री फिल्म के बीच नोरा फतेही का कनेक्शन ढूंढ निकाला है। सात साल पहले, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री ने दर्शकों को डर और हंसी का ऐसा तड़का दिया था जो आज भी लोगों को याद है। फिल्म का एक अहम हिस्सा था नोरा फतेही का मशहूर डांस नंबर 'कमरिया'। गाने के बाद नोरा अपने बॉडीगार्ड के साथ वहां से चली जाती हैं। अब इस साल थामा में नोरा फिर लौटी हैं, इसमें भी उनका जबरदस्त आइटम सॉन्ग दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। उनका डांस हमेशा की तरह शानदार था लेकिन इस बार उनकी वैम्पायर जैसी दांतों वाली झलक ने सबका ध्यान खींच लिया। 

 

यह भी पढ़ें-- Ad गुरु पीयूष पांडे का निधन, 'अबकी बार मोदी सरकार' जैसी पंचलाइन ने किया था मशहूर

क्या बोले फैन्स?

एक वायरल रेडिट थ्रेड में एक फैन ने लिखा, 'तो नोरा फतेही स्त्री में सिर्फ एक डांसर के रूप में थीं लेकिन थामा में वह बेताल हैं। तो क्या वह स्त्री में भी बेताल थीं? जब स्त्री बनी थी तब मैडॉक सिनेमैटिक यूनिवर्स शुरू नहीं हुआ था लेकिन अब अगर यह यूनिवर्स है, तो कनेक्शन तो बनता है।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'असल में पुलिस वाले ने कहा भी था कि यह वही है चंदेरी की रानी, जब नोरा को इंट्रोड्यूस किया गया।'

 

यह भी पढ़ें: बिहार में नहीं बनी बात, पहले चरण की 5 सीटों पर आमने-सामने हैं महागठबंधन के साथी

फैंस ने नोरा का जोड़ा स्त्री मूवी से कनेक्शन

वायरल रेडिट थ्रेड पर एक फैन ने कहा, 'उम्मीद है कि आने वाली फिल्मों में नोरा के किरदार को और दिखाया जाएगा। वह बॉलीवुड की बेस्ट डांसर्स में से एक हैं, इसलिए उन्हें यूनिवर्स में रखना समझदारी होगी।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'चंदेरी की रानी का जिक्र और जनक के जरिए आलोक को बित्तू कहना भी कनेक्शन है, शायद अगली फिल्मों में पंकज त्रिपाठी को फिर लाया जाए।'

Related Topic:#Entertainment#Thama

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap