एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने में यकीन रखती हैं। पिछले कुछ महीनों से अभिषेक और ऐश्वर्या की तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं। दोनों ने अपने तलाक की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। इस बीच ऐश्वर्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि ऐश्वर्या ने अपने नाम से बच्चन सरनेम हटा दिया है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ऐश्वर्या दुबई में आयोजित ग्लोबल वूमन फोरम इवेंट में शामिल हुई थीं। इवेंट की स्पीकर ने उन्हें ऐश्वर्या राय के नाम से बुलाया। स्क्रीन पर भी उनके नाम में बच्चन सरनेम नहीं दिखा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों के तलाक की अटकलें तेज हो गई है।
ऐश्वर्या ने हटाया बच्चन सरनेम
ऐश्वर्या ब्लू कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस के वायरल वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, उनकी अपनी एक पहचान है। दूसरे यूजर ने लिखा, ऐश्वर्या को बच्चन परिवार के नाम की जरूरत नहीं है। तीसरे यूजर ने लिखा, ऐश्वर्या ने बच्चन सरनेम हटा कर सही किया। कई यूजर्स उन्हें क्वीन का टैग दे रहे हैं।
एयरपोर्ट पर अकेले स्पॉट हुईं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से बच्चन सरनेम नहीं हटाया है। एक्ट्रेस हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर अकेले स्पॉट हुईं। ब्लैक कलर के कैजुअल आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लगी। उनके हाथ में वेडिंग रिंग नजर आ रही थी। एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कुछ दिनों पहले अभिषेक ने भी ऐश्वर्या की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि ऐश्वर्या की वजह से मुझे फिल्में करने का मौका मिलता है क्योंकि वो अराध्या का ध्यान रखती हैं।