हिंदी सिनेमा में भले ही सब कुछ ठीक लग रहा हो। लेकिन ये सच में नहीं है। पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच में कड़ी टक्कर चल रही है। साउथ इंडस्ट्री को बॉलीवुड से ज्यादा तवज्जो मिल रहा है। मेकर्स भी साउथ फिल्मों का हिंदी रीमेक बना रहे हैं क्योंकि ऑडियंस उस तरह का कॉन्टेंट देखना पसंद कर रही हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के समिट में अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) शामिल हुए थे। दोनों सुपरस्टार ने समिट में बताया कि आज और पहले की इंडस्ट्री में क्या बदलाव आया और इसका क्या प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पहले से चीजें कितनी बदल गई है। इसी के साथ अजय और अक्षय ने साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री में क्या अंतर है। इस पर भी खुलकर बात की।
अजय और अक्षय ने कहा कि हम मानते हैं हमारी इंडस्ट्री में वो एकता नहीं है जैसी साउथ इंडस्ट्री में है। दोनों स्टार्स ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो हम लोग यहां मात खा रहे हैं। पहले हम सब एक-दूसरे के साथ खड़े रहते थे।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में एकता नहीं
अजय ने कहा, अक्षय, मैं, शाहरुख, सलमान और तमाम सितारे एक-दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। अगर कभी अक्षय और मेरी फिल्म एक साथ आ रही है तो हम एक-दूसरे को कॉल करते थे। अगर फिल्म के रिलीज डेट को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं तो हम एक-दूसरे की फिल्म को प्रमोट करते थे। अजय ने इससे जुड़ा किस्सा सुनाते हुए कहा, सन ऑफ सरदार का टाइटल अक्षय के पास था। उन्होंने ये टाइटल मुझे अपनी फिल्म में इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी। हम लोग इस तरह का रिलेशनशिप एक-दूसरे के साथ शेयर करते हैं। हम में से बहुत कम लोग के बीच में इस तरह की अंडर स्टैडिंग हैं वरना इंडस्ट्री तो पूरी तरह से बट गई है।
अक्षय बोले- अब ज्यादा स्टार्स साथ में नहीं करते हैं काम
अक्षय ने कार्यक्रम में कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि हम इस तरह की चर्चा कर रहे हैं क्योंकि आने वाले जेनरेशन के स्टार्स ये देखेंगे। हम लोगों में एकता नहीं। अजय ने आगे कहा, ईमानदारी से कहूं तो हम लोग बहुत ज्यादा सफर कर रहे हैं। हम लोगों को लड़ने की जरूरत ही नहीं पड़े। अगर हम सब साथ हो। लेकिन ऐसा नहीं है। अक्षय ने कहा कि एकता नहीं होने और इनसिक्योरिटी की वजह से एक फिल्म में दो से ज्यादा हीरो या हीरोइन साथ में काम करते हुए नजर नहीं आते हैं। पहले मैं, सलमान, सैफ अली खान औ सुनील शेट्टी सब साथ काम करते थे। लेकिन ये सब अब नहीं होता है। ये बहुत दुखद है।