बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के लिए ये साल बेहद खास होने वाला है। इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली है। हाल ही में उनकी फिल्म 'केसरी 2' की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हुई थी। साल 2019 में सिनेमाघरों में फिल्म केसरी रिलीज हुई थी। अब 6 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल रिलीज होने वाला है। इस फिल्म के सीक्वल का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
मेकर्स ने फिल्म के टीजर के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म का टीजर 24 मार्च को रिलीज होगा। अक्षय ने फिल्म से जुड़ा छोटा सा क्लिप शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं लड़ी जाती। केसरी चैप्टर 2 का टीजर 24 मार्च को रिलीज होगा'। ये फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- 'एडोलेंसेस' से पहले इस इंडियन टीवी शो ने शूट किया था सिंगल शॉट एपिसोड
किस पर बनी है 'केसरी 2'
वीडियो में लाल ईटों से बनी दीवार पर गोलियां चलाई जा रही हैं जिससे खून बह रहा है। इस दीवार पर लिखा आता है, साहस के रंगों से बनी क्रांति।
'केसरी 2' जलियांवाला बाग हत्यकांड की अनकही कहानी पर केंद्रित है। फिल्म के सीक्वल में अक्षय कुमार बैरिस्टर सी . शंकरन नायर की भूमिका में हैं जिन्होंने 1919 में हुए नरसंहार के पीछे की कहानी को लोगों के सामने उजागर किया था। फिल्म में अक्षय के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है।
ये भी पढ़ें- 16 साल के कंटेस्टेंट पर क्यों भड़कीं मलाइका? खुद सुनाया किस्सा
6 साल पहले केसरी हुई थी रिलीज
'केसरी' 6 साल पहले रिलीज हुई थी जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख सैनिकों की वीरता की कहानी को दिखाया गया था जिन्होंने 1897 में 10,000 अफगान आदिवासियों के खिलाफ सारागढ़ी की रक्षा की थी। इस फिल्म में अक्षय ने इश्वर सिंह का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके काम को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म को बनाने में 150 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।