logo

ट्रेंडिंग:

'मैं बस मेहनत कर सकता हूं', अक्षय ने फिल्में फ्लॉप होने पर दिया जवाब

2024 में अक्षय की तीन फिल्में रिलीज हुई थी। ये तीनों फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। उन्होंने बताया कि वह इन चीजों से कैसे डील करते हैं।

Akshay Kumar

अक्षय कुमार (क्रेडिट इमेज- अक्षय इंस्टा हैंडल)

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के लिए पिछले साल कुछ खास नहीं रहा है। 2024 में उनकी तीन फिल्में रिलीज हुई थी लेकिन कोई भी नहीं चली। खिलाड़ी कुमार के लिए पिछला साल अच्छा नहीं रहा। नए साल के पहले महीने में अक्षय की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्काई फोर्स' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है।

 

फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान के पहले एयर स्ट्राइक पर आधारित है। फिल्म में धुआंधार एक्शन सीन देखने को मिलने वाले हैं जिसकी झलक टीजर में दिखाई दी। फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया, निमरत कौर और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पूछा गया कि 2024 में उनकी 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सरफिरा' और 'खेल खेल में' रिलीज हुई थी। ये तीनों ही फिल्में नहीं चली। आप इन चीजों से कैसे डील करते हैं?

 

फिल्में फ्लॉप होने पर अक्षय ने दिया रिएक्शन

 

अक्षय ने कहा, 'ये मेरे साथ पहली बार नहीं हो रहा है। एक सीनियर एक्टर ने कहा था कि आप सिर्फ मेहनत कर सकते हो।  मैं  हमेशा खुद से कहता हूं कि बस मेहनत करो। उन्होंने खुलासा किया कि लोग मेरे पास आकर मुझे सलाह देते हैं कि साल में 2 फिल्में करूं लेकिन मैं जानता हूं कि इससे ज्यादा कर  सकता हूं तो क्यों नहीं करूंगा'। उन्होंने कहा, 'मेरा पूरा करियर मेरी मेहनत पर बना है। लोग मुझसे कहते हैं कि कॉन्टेंट बेस्ड फिल्में मत करो लेकिन मैं करना चाहता हूं'।

 

अक्षय ने 2 फिल्मों में कैमियो रोल भी प्ले किया था। पहली फिल्म उनकी हॉरर -कॉमेडी मूवी 'स्त्री 2' थी। उसमें उनके कैरेक्टर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आए थे। ये एक मल्टी स्टार मूवी थी।

 

इन फिल्मों में नजर आएंगे खिलाड़ी कुमार

 

आपको बता दें कि अक्षय की 'स्काई फोर्स' इस महीने 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने किया है। खिलाड़ी कुमार की 'जॉली एलएलबी 3', 'वेलकम टू द जंगल', 'हॉउसफुल 5', 'हेरा फेरी' और 'भूत बंगला' पाइपलाइन में हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap