logo

ट्रेंडिंग:

कौन सा नेता है सबसे अच्छा एक्टर, अक्षय ने बताया किसका नाम

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक्टर ने बताया, कौन सा राजनेता सबसे अच्छा एक्टर बन सकता है।

Akshay kumar

अक्षय कुमार (क्रेडिट इमेज: इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वे हर मुद्दे पर अपनी राय देते हैं। हाल ही में वे अजय देवगन के साथ हिंदुस्तान टाइम्स के समिट में शामिल हुए थे। यहां अक्षय और अजय ने अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में खुलकर बात की। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि वे फिल्म इंडस्ट्री के बारे में क्या सोचते हैं। समिट में अक्षय से जब पूछा गया कि आपको क्या लगता है कौन सा नेता है जो अच्छा एक्टर बन सकता है। एक्टर का जवाब सुन लोग हंसने लगे और खूब तालियां बजाई। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूज़र्स वायरल वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। आइए जानते हैं एक्टर ने क्या जवाब दिया।

वायरल हो रहा है अक्षय का वीडियो

अक्षय कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल। एक्टर का जवाब सुनकर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई। वह इसके बाद कहते हैं कि मैं उनकी तारीफ कर रहा हूं। एक्टर के वीडियो को लोग तरह-तरह के कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं।

 

 

 

अजय और अक्षय फिर करेंगे साथ काम

 

हिंदुस्तान टाइम्स के कार्यक्रम में अजय देवगन ने बताया कि वो एक फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल निभा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इसके बारे ज्यादा कुछ बताने से मना कर दिया। कार्यक्रम में अक्षय ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'हेरा-फेरी' को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि 'हेरा-फेरी' पर काम अगले साल तक शुरू हो सकता है। आपको बता दें कि अक्षय और अजय ने साथ में 'सिंघम अगेन' में काम किया था। दोनों स्टार्स के काम को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। इस लिस्ट में 'हाउसफुल 5', 'वेलकम 3', 'भूत बंगला', 'जॉली एलएलबी 3' समेत तमाम फिल्मों का नाम शामिल है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap