बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्काई फोर्स' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं। वीर ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वीर के काम की दर्शक खूब तारीफ कर रहे हैं।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के लिए पिछला साल अच्छा नहीं रहा। उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। ऐसे में अक्षय को 'स्काई फोर्स' से काफी उम्मीदें हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की तरह सुपरस्टार थे उनके भाई, सेट पर गोली मारकर हुई थी हत्या
कमाई में 'फाइटर' से पीछे रही 'स्काई फोर्स'
Sacnilk.Com के अनुसार, अक्षय की 'स्काई फोर्स' ने पहले दिन 11.25 करोड़ की कमाई की है। फिल्म की कमाई पहले दिन डबल डिजीट में हुई है। इस फिल्म का बजट करीब 160 करोड़ रुपये है। 'स्काई फोर्स' देश भक्ति पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में वह एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका में है।
'स्काई फोर्स' की तुलना लोग ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' से कर रहे हैं। 'फाइटर' भी गणतंत्र दिवस पर पिछले साल रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 22.5 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 358.83 करोड़ की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें- राकेश ने 'कृष 4' पर काम नहीं शुरू होने की बताई वजह, तैयार है स्क्रिप्ट
रियल स्टोरी है 'स्काई फोर्स'
'स्काई फोर्स' सत्य घटना पर आधारित है। ये भारत की पहली एयरस्ट्राइक पर बनाई गई है जो 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुई थी। वीर ने इस फिल्म में इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर टी विजया का किरदार निभाया है जो युद्ध के दौरान गुमशुदा हो जाता है। वहीं, अक्षय ने एयरफोर्स ऑफिसर केओ अहूजा का रोल निभाया है जिसका मिशन अपने साथी को ढूंढ़ना है।
लगातार फ्लॉप हुई अक्षय की फिल्में
अक्षय की 'खेल खेल में', 'सरफिरा', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'मिशन रानीगंज', 'सेल्फी', 'राम सेतु', 'रक्षाबंधन', 'पृथ्वीराज सम्राट', 'बच्चन पांडे' सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी है। साल 2021 में अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपये था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 293 करोड़ का बिजनेस किया था।