बॉलीवुड एक्टर अली फजल (Ali Fazal) ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। एक्टर ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) में एक्टर ने गुड्डू पंडित का किरदार निभाया था। ये किरदार लोगों के मन में बस गया। एक तरफ जहां इस सीरीज को लोगों ने खूब पंसद किया था। वहीं दूसरी तरफ, इसमें बहुत ज्यादा खून खराबा दिखाने के लिए आलोचना भी हुई थी। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अली फजल ने मिर्जापुर में दिखाए गए हिंसा के बारे में बात की। एक्टर ने कहा, कई बार राइटर जान बूझकर सीन में जरूरत से ज्यादा वॉयलेंस दिखाते हैं।
एक्टर से पूछा गया कि क्या शूटिंग के दौरान आपको नैतिक दुविधाओं का सामना करना पड़ता है। एक्टर ने कहा, हां। मुझे लगता है कि मेरे पास वो अधिकार है, लेकिन अब ये चीजें बढ़ गई है। मेरे लिए शुरुआत से ही नैतिक सोच वाला व्यक्ति हूं। इसकी वजह से मैंने बहुत सारा काम खोया है। मेरे साथ नैतिक दुविधाएं हमेशा होती है।
मिर्जापुर में दिखाई गई हिस्सा पर गुड्डू पंडित ने तोड़ी चुप्पी
मिर्जापुर में एक सीन था जिसमें मुझे एक व्यक्ति को मारना था। मुझे लग रहा था कि ये जरूरी नहीं। सिर्फ मुझे ही नहीं उस कैरेक्टर को भी ये महसूस हो रहा था। मुझे लगता है राइटर ऐसा क्यों लिखते हैं। मेरे दिमाग में हमेशा इस तरह का युद्ध चलता है। मैं फिल्म मेकर से भी पूछता हूं क्यों। लेकिन आपके बहुत सारे क्यूं होते हैं जिनका जवाब नहीं होता है। अगर आप डायरेक्टर, राइटर के साथ बैठेंगे तो चीजें खराब होगी।
इस हॉलीवुड फिल्म में आएंगे नजर
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अली अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आएंगे। इसके अलावा एक्टर सनी देओल की फिल्म 'लाहौर 1947' में भी मुख्य भूमिका में होंगे। अली ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि वो मिर्जापुर पर बन रही फिल्म का भी हिस्सा होंगे। एक्टर हॉलीवुड फिल्म 'रूल ब्रेकर' में भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। इस फिल्म का निर्देशन 2 बार ऑस्कर जीत चुके बिल गुटेटैंग कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल मार्च महीने में रिलीज होगी।