साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' के प्रीमियर पर भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका 8 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में महिला के परिवार ने अल्लू अर्जुन और उनकी टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। कहा जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म के प्रीमियर पर अल्लू अर्जुन भी अपने फैंस से मिलने के लिए पहुंचे थे। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस के बीच में भगदड़ मच गई थी।
इस भगदड़ में 34 वर्षीय महिला रेवती की दम घुटने से मौत हो गई थी। महिला के परिवार ने 5 दिसंबर को पुलिस में एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद से पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही थी। पुलिस ने इस मामले में थिएटर मालिक समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अपने बयान कहा, 'उन्हें पहले से कोई खबर नहीं थी कि फिल्म के प्रीमियर पर अल्लू अर्जुन अपनी टीम के साथ आएंगे'।
सामने आया अल्लू अर्जुन का वीडियो
इस बीच अल्लू का वीडियो सामने आया है जिसमें वो पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। उन्हें पूछताछ के लिए Chikkadpally police station ले जाया गया है जहां पर केस दर्ज है।
अल्लू ने की थी एफआईआर खारिज करने की मांग
एक्टर ने इस केस में तेलंगाना हाईकोर्ट में याचिका दर्ज करके कहा था कि उनका नाम एफआईआर से खारिज कर देना चाहिए। महिला की मौत में उनकी कोई गलती नहीं थी। हालांकि इस मामले में कोर्ट ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की है।
अल्लू ने बढ़ाया था मदद का हाथ
अल्लू अर्जुन ने महिला की मौत पर दुख जताया था। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर महिला के परिवार के प्रति संवेदना जताई थी। उन्होंने कहा था कि हमें महिला की मौत की खबर अगले सुबह मिली थी। फैन की मौत से हमारी पूरी टीम बहुत सदमे में है। मैं खुद परिवार से जाकर मिलूंगा। इतना ही नहीं एक्टर ने परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही थी। पुष्पा स्टार ने कहा था कि वो बेटे के इलाज का भी सारा खर्च उठाएंगे। परिवार की हर मदद करने की कोशिश करेंगे।