तेलुगु ऐक्टर अल्लू अर्जुन के घर के बाहर भीड़ ने विरोध प्रदर्शन और तोड़ फोड़ किया। खबरों के मुताबिक उग्र भीड़ में उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्र शामिल थे। भीड़ ने अल्लू अर्जुन के घर में घुसकर टमाटर फेंका और फूल के गमलों को तोड़ दिया।
भीड़ की मांग है कि अल्लू अर्जुन महिला के परिवार को एक करोड़ रुपये देने के साथ साथ परिवार के सदस्यों को अन्य सहायता भी प्रदान करें।
घर पर मौजूद नहीं थे अल्लू अर्जुन
घटना के दौरान अल्लू अर्जुन घर पर मौजूद नहीं थे। प्रदर्शनकारियों के बारे में खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को हिरासत में ले लिया। स्थिति पर नियंत्रण बनाने के लिए पुलिस ने अल्लू अर्जुन के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग नारेबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं साथ ही कुछ फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर हैं जिसमें टूटे हुए गमले पड़े हैं।
क्या था पूरा मामला
4 दिसंबर को संध्या थियेटर में पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मच गई थी जिसमें एक महिला की जान चली गई थी. उस समय अल्लू अर्जुन वहां मौजूद थे। प्रशासन का कहना है कि उन्हें वहां जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने उन्हें हिरासत में भी लिया था। तब से लेकर अब तक यह मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। तेलंगाना के सीएम ने भी विधानसभा में बोला था कि किसी को विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी। उनका इशारा 'अल्लू अर्जुन' की ही तरफ था।