logo

ट्रेंडिंग:

भगदड़ मामले में अल्लू पहुंचे कोर्ट, दायर की FIR खारिज करने की मांग

'पुष्पा 2' के प्रीमियर पर भगदड़ मची थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में अल्लू अर्जुन ने कोर्ट में दायर की एफआईआर खारिज करने की मांग।

Allu Arjun Pushpa 2

अल्लू अर्जुन (क्रेडिट इमेज- अल्लू अर्जुन इंस्टा हैंडल)

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा: द रूल' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। 'पुष्पा 2' का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म के प्रीमियर पर हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी। उस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका 8 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था। 4 दिसंबर को अल्लू भी अपने फैंस से मिलने के लिए फिल्म के प्रीमियर पर पहुंचे थे।

 

महिला की मौत के बाद परिवार कहना था कि किसी ने नहीं बताया था कि अल्लू अर्जुन भी आने वाले हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस के बीच में भगदड़ मच गई। इसी भगदड़ में महिला की दम घुटने से मौत हो गई। 5 दिसंबर को पुलिस में महिला के परिवार ने अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ आईपीसी की धारा 105 और 118 (1) के तहत केस दर्ज करवाया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

 

अल्लू अर्जुन ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

 

अब इस मामले में साउथ सुपरस्टार ने तेलंगाना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कोर्ट में अर्जी दी है कि उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर (FIR) को खारिज कर देना चाहिए। उनका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है। कोर्ट आने वाले दिनों में इस मामले पर सुनवाई कर सकती है। अभी तक इस मामले में पुलिस ने थिएटर के मालिक, सीनियर मैनेजर और लोअर बैलकनी इनचार्ज को अरेस्ट किया है। हालांकि अभी तक एक्टर या उनकी टीम से कोई पूछताछ नहीं हुई है।

 

अल्लू ने परिवार की तरफ बढ़ाया था मदद का हाथ

 

अल्लू अर्जुन ने अपने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर महिला की मौत पर दुख जताया था। इसी के साथ परिवार से वादा किया था वो उनकी हर मदद करेंगे। उन्होंने बच्चे के इलाज का खर्च उठाने की बात भी कही थी। उन्होंने बताया था कि महिला फैन की मौत की खबर के बारे में उन्हें अगली सुबह पता चला था। उन्होंने कहा था कि वह महिला के परिवार से मिलेंगे। इतना ही नहीं 25 लाख रुपये का मुआवजा भी देंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap