पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है। उनके साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में तीनों तिकड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। फिल्म के गानों से लेकर एक्शन सीन्स तक को धूम मचा रखी है। फिल्म को रिलीज हुए 26 दिन हो गए हैं। फिल्म वर्ल्डवाइड भी धुआंधार कमाई कर रही है। 'पुष्पा 2' पहले दिन से रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। अल्लू अर्जुन की फिल्म का डायलॉग 'अब रुकेगा नहीं सच होता' साबित हो रहा है। पुष्पा 2 की टीम को आमिर खान ने इतनी बड़ी सफलता पाने के लिए धन्यवाद दिया है।
आमिर की प्रोडक्शन की तरफ से अल्लू अर्जुन और 'पुष्पा 2' की पूरी टीम को बधाई गई है। उनकी तरफ से पोस्ट में लिखा है, 'पुष्पा 2: द रुल' के ब्लॉकबस्टर हिट होनें पर पूरी टीम को बधाई। आप इसी तरह से आगे बढ़े और सफलता पाए। आमिर के प्रोडक्शन के पोस्ट पर अल्लू अर्जुन ने रिएक्ट किया है। उन्होंने भी इस बधाई के लिए आमिर खान और उनके प्रोडक्शन हाउस का धन्यवाद दिया है।
'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ेगी 'पुष्पा 2'
'पुष्पा 2' जल्द आमिर खान की फिल्म 'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। ये स्पोर्ट्स ड्रामा थिएटर में साल 2016 में रिलीज हुई थी। एक तरफ, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने 25 दिनों में वर्ल्डवाइड 1760 करोड़ की कमाई की है। दूसरी तरफ आमिर की दंगल ने वर्ल्डवाइड 2070.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। मेकर्स की पूरी उम्मीद है कि फिल्म जल्द दंगल का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म का प्लॉट 'तारे जमीन पर' से जुड़ा है। फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्न कर रहे हैं। फिल्म में जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं। इसके अलावा आमिर सनी देओल की देश भक्ति फिल्म 'लाहौर 1947' को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं। फिल्म में सनी के साथ प्रीति जिंटा और शिल्पा शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं।