साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। थिएटर में 'पुष्पा 2' को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। पहले दिन हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा: द रूल' का प्रीमियर रखा गया। फिल्म के प्रीमियर पर अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे। एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस के बीच भगदड़ मच गई। इस दौरान प्रीमियर पर भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में फीमेल फैन की मौत हो गई और उनका बच्चा अस्पताल में भर्ती है। मृतक महिला के बच्चे की हालत नाजुक है। इस घटना पर अल्लू अर्जुन ने दुख जताया है।
अल्लू अर्जुन ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर मृतक फैन के परिवार के संग संवेदना जताई है। उन्होंने कहा, 'संध्या थिएटर में जो भी हुआ उससे बहुत दुखी हूं'। एक्टर ने कहा कि वो इस मुश्किल के समय में अकेले नहीं हैं और उनके साथ खड़े हुए हैं। इतना ही नहीं वो मृतक के परिवार से पर्सनली भी मिलेंगे। 'पुष्पा' एक्टर ने कहा कि वो उन लोगों के लिए जो भी कर पाएंगे वो करेंगे।
अल्लू अर्जुन ने फैन की मौत पर जताया दुख
वीडियो में एक्टर ने कहा, 'वह थिएटर में गए थे। लेकिन उन्हें फैन की मौत के बारे में सुबह में पता चला था'। उन्होंने आगे कहा, 'जब हम पुष्पा के प्रीमियर के लिए गए थे तो वहां बहुत ज्यादा भीड़ हो गई थी।। हमें अगली सुबह पता चला कि उस भीड़ में महिला घायल हो गई जिनके दो बच्चे हैं और बाद में उनकी मौत हो गई। एक्टर ने बताया कि निर्देशक सुकुमार और हमारी टीम शॉक में है। पिछले 20 साल से मैं अपनी हर फिल्म के रिलीज के बाद से थिएटर में जाता हूं। आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ। इस बात से हम सभी निराश और सदमे में है।
हम फिल्म बनाते हैं ताकि लोग इसे एन्जॉय कर सकें। हम अपने दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। एक्टर ने कहा कि वो महिला के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवाजा देंगे। इसके अलावा बच्चे के इलाज का खर्च भी उठाएंगे। इसके अलावा भी उन्हें किसी तरह की जरूरत होगी तो हम मदद करेंगे। हम जानते हैं कि ये उनके लिए मुश्किल समय है।