अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से मिली जमानत, आज ही हुए थे गिरफ्तार
एंटरटेनमेंट
• MUMBAI 13 Dec 2024, (अपडेटेड 13 Dec 2024, 6:30 PM IST)
'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। जानें क्या है पूरा मामला।
अल्लू अर्जुन हुए अरेस्ट (क्रेडिट पिक- पीटीआई)
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के लिए आज का दिन तमाम घटनाओं से भरा रहा। फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर पर भगदड़ मची थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। इसी मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। इसी केस में उन्हें आज गिरफ्तार किया गया और निचली अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अल्लू अर्जुन ने तुरंत ही हाई कोर्ट में याचिका दायर की और उन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिल गई।
महिला की मौत के मामले में पुलिस उनके घर पूछताछ करने के लिए पहुंची थी। उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया। अल्लू को मेडिकल जांच के गांधी अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद उन्हें नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया।
अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कहा जा रहा है कि वह इस केस के लिए अब तेलंगाना हाई कोर्ट की तरफ रुख करेंगे। उनके अरेस्ट को लेकर सेलेब्स और नेता लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
पुलिस ने दिया बयान
अल्लू अर्जुन को लेकर पुलिस ने बयान देते हुए कहा कि उन्हें अरेस्ट किया गया है। हम प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारी जानकारी देंगे।
Hyderabad, Telangana: Actor Allu Arjun spoke to his lawyer to request High Court for urgent hearing
— ANI (@ANI) December 13, 2024
Day before yesterday, Allu Arjun had moved the High Court seeking quashing of the FIR lodged against him.
As per L Ramesh Kumar, ACP Chikkadpally, Allu Arjun has been arrested in… https://t.co/6AcRWOr0Rj
आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण अल्लू अर्जुन के अरेस्ट की खबर मिलते ही उनके घर पहुंचे थे। साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी पहले से ही उनके घर पर मौजूद है। वरुण धवन ने अल्लू के अरेस्ट पर रिएक्शन देते हुए कहा कि उनके उस घटना के लिए अकेले जिम्मेदार ठहराना गलत है।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | On the arrest of actor Allu Arjun over the death of a woman in Sandhya theatre, actor Varun Dhawan says, "The actor cannot take the sole responsibility of the safety protocols. You can only tell the people around you...The incident was tragic. I… pic.twitter.com/mGYzgQbflt
— ANI (@ANI) December 13, 2024
तेलंगाना के सीएम ने दिया अल्लू के अरेस्ट पर रिएक्शन
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा, 'सरकार का इसमें कोई हाथ नहीं है। कानून के कुछ अपने नियम हैं और उसी हिसाब से चीजें हो रही हैं'। वहीं, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बंदी संजय ने कहा, 'नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर अल्लू अर्जुन को इस तरह से उनके घर से ले जाना बहुत गलत है। उन्हें कपड़े बदलने तक का समय नहीं दिया गया है'। अल्लू के फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं।
BRS Party Working President KT Rama Rao tweets, "...Arrest of National Award winning star Allu Arjun is the pinnacle of insecurity of the rulers. I totally sympathize with the victims of the stampede but who failed really? Treating Allu Arjun Garu as a common criminal is… pic.twitter.com/0esP9WAhh5
— ANI (@ANI) December 13, 2024
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि महिला के पति ने कहा कि वो इस को वापस ले लेंगे। इस घटना में अल्लू अर्जुन की गलती नहीं है। अगर उन्हें पता होता कि पुलिस उन्हें अरेस्ट कर लेगी तो वो केस नहीं करते। उन्होंने बताया कि मेरे बेटे को फिल्म देखना पसंद है इसलिए मैं अपने परिवार के साथ थिएटर में गया था।
क्या है पूरा मामला
4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म का प्रीमियर था। फिल्म के प्रीमियर पर अल्लू अर्जुन भी अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। उनकी एक झलक देखने के लिए लोगों के बीच में भगदड़ मच गई थी। इसी भगदड़ में एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई थी और उनका 8 साल का बेटा बुरी तरह से घायल हो गया था। इस मामले में महिला के परिवार ने अल्लू अर्जुन और उनकी टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। हालांक अल्लू ने परिवार की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया था। उन्होंने परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजे देने की बात कही थी।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap