logo

ट्रेंडिंग:

Pushpa 3 में मिलेगा इन 5 सवालों का जवाब, मेकर्स ने दिया हिंट

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' ने भौकाल मचाया हुआ है। इसी के साथ मेकर्स ने फिल्म के तीसरे पार्ट का भी स्पॉइलर दे दिया है।

Allu Arjun pushpa 2

अल्लू अर्जुन इन पुष्पा 2 (क्रेडिट इमेज-अल्लू इंस्टा हैंडल)

साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जून की मच अवेटेड मूवी 'पुष्पा 2: द रूल' फाइनली रिलीज हो गई है। साल 2021 में इसका पहला पार्ट 'पुष्पा द राइज' आया था। अब इसके सेकेंड पार्ट 'पुष्पा: द रूल' के साथ तीसरे पार्ट की अनांउसमेंट हो गई है। 'पुष्पा: द रैम्पेज' में अल्लू अर्जुन धमाकेदार अंदाज नजर में आएंगे। पुष्पा के दोनों पार्ट एक कहानी को आगे ले जाते दिख रहे हैं जहां पहले द राइज यानी कहानी बनती है और फिर आया पार्ट 2 द रूल जहां पुष्पा हर किसी को डॉमिनेट कर रहा है। लेकिन पार्ट टू में ही कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से पुष्पा पार्ट 3 में रैम्पेज यानी गुस्से वाले अवतार में दिखाई देने वाले हैं।

 

अब आपको पार्ट 3 के बारे में बता रहे हैं कि क्या अलग देखने को मिलने वाला है। हम आपको उन 5 सवालों के जवाब भी बता रहे हैं जो आप पार्ट 3 में देखेंगे। सबसे पहले बात मूवी के शुरुआत की ही बात करते हैं। पार्ट वन के जैसे पार्ट टू भी क्लाइमेक्स से शुरू होता है। शुरूआती सीन में पुष्पा एक कंटेनर में बंद होकर जापान पहुंचते हैं वहां होती है उनकी लड़ाई, जिसकी वजह है उनके सामान के बदले पैसे ना मिलना। इसी सीन में पुष्पा को गोली लगती है वो समंदर में जा गिरते हैं और फिर मूवी उनके फ्लैशबैक से शुरू हो जाती हैं।

 

पार्ट 3 में इंटनेशनल डील करेगा पुष्पाराज

 

यहां से 2 सवाल खड़े हुए कि पुष्पा जापान क्या करने गए और जब उनको गोली लगी तो क्या वो जिंदा बचते हैं या पुष्पा की कहानी वहीं खत्म हो जाती है। इस सीन से ये तो पता चल गया कि पार्ट टू में पुष्पा जिस तरह से इंटरनेशनल डील करने की तैयारी में थे पार्ट 3 में वो डील लगातार होती देखने को मिलेगी। 

 

 

राजा से रंक बन गया पुष्पा? 

 

पूरे पार्ट टू में पुष्पा एक रईस और स्टाइलिश कपड़ों में दिखता है लेकिन फिल्म के पहले सीन में जो कि पार्ट 3 का सीन है उसमें पुष्पा वापिस से मजदूरों के जैसे कपड़ों में दिखाई देता है। ऐसे में ये बड़ा सवाल उठता है कि आखिर पुष्पा के साथ ऐसा क्या हुआ कि वो राजा से रंक वाले अवतार में आ गया। क्या पार्ट 3 में उसका घर परिवार, उसके पॉलिटिकल कनेक्शन सब खत्म हो गए। और क्या ऑफिसर शेखावत से किए हुए वादे के मुताबिक पुष्पा हार जाता है और वापिस से अपने पूराने मजदूरी के जिंदगी में चला जाता है? अब इसका कनेक्शन क्या है आगे आपको समझ आएगा। 

 

इंस्पेक्टर शेखावत के साथ क्या हुआ? 

 

मूवी में  एसपी शेखावत के किरदार में  सबको अपना जबरा फैन बना लेने वाले फहाद फाजिल क्या पार्ट 3 में नजर आएंगे या नहीं ये एक बड़ा सवाल है? क्योंकि जिस तरह से पुष्पा से मात खाने के बाद वो लकड़ी के गोदाम में खुद को आग के बीच डाल लेते हैं उसके बाद वो जिंदा बचते हैं या नहीं ये बात पार्ट टू में नहीं दिखाई गई। अब क्योंकि फहाद पार्ट वन से ही मूवी की एक अहम कड़ी रहे हैं तो उनके किरदार को इस तरह से पार्ट 2 में खत्म नहीं किया जा सकता। ऐसे में पार्टी 3 में उनका वापिस से दिखना पक्का है और पार्ट 3 में वो पहले से भी ज्यादा आक्रामक नजर आ सकते हैं क्योंकि पार्ट 2 में पुष्पा ने उन्हें जितना जलील किया है फिर चाहे वो सॉरी बोलने के बाद वाला सीन हो या फिर स्मगलिंग में चकमा देने वाली बात हो।एसपी शेखावत इन सब का बदला लेने के लिए जरूर ही पार्ट 3 में दिखाई देंगे।

 

मिनिस्टर के साथ क्या हुआ 

 

पुष्पा 2 में हमने देखा कि यहां 5-5 विलेन्स हैं। एसपी शेखावत, मंगलम स्रीनू जो पार्ट वन से ही फिल्म में हैं। पार्ट टू में 3 नए विलेन की एंट्री होती है जिसमें मिनिस्टर प्रताप रेड्डी और उसका भतीजा बुग्गा रेड्डी इस फिल्म में आपको दिखाई दिए। बुग्गा का किरदार निभाने वाले तारक पोन्नप्पा ने भी फिल्म में खतरनाक एक्टिंग की है जिसने क्लाइमेक्स में पुष्पा को एक बार से फायर अवतार में ला दिया था। लेकिन जैसे ही पुष्पा ने मिनिस्टर प्रताप रेड्डी के भतीजे को मारा एक नए विलेन की मूवी में एंट्री हो गई, वो विलेन जिसने मूवी के आखरी के 10 सेकंड में कुछ ऐसा किया जिसने पार्ट थ्री के लिए कई सारे सस्पेंस खड़े कर दिए। पार्ट 3 में अब दर्शकों को इस बात का इंतजार है कि गुलदस्ते में लगा बम फटा कहा।

 

क्या पुष्पा के परिवार की होगी मौत

 

 मिनिस्टर के पास जो बम लगा फुलों का गुलदस्ता गया था ब्लास्ट उसमें हुआ था या फिर जो गुलदस्ता पुष्पा के यहां गया था उसमें और अगर ब्लास्ट पुष्पा के भतीजी की शादी में बम फटा तो उसमें उसके परिवार का कौन-कौन मरा। हो सकता है इस धमाके में पुष्पा का बच्चा, श्रीवल्ली या अभी-अभी जिनके साथ संबंध सुधरे वो भाई या भतीजी कौन-कौन मारा गया।

इसके अलावा सवाल ये भी है पुष्पा 2 की शुरूआत में दिखने वाला सीन अब तक की कहानी से कैसे कनेक्ट होगा।

 

क्या फिर से मजदूर बनेगा पुष्पा

 

क्या अपना सब कुछ खो देने के बाद पुष्पा फिर से मजदूरी करता है या फिर पुष्पा और भी ज्यादा कमाई करना चाहते है जिसकी वजह से उसने पार्ट वन में सिंडिकेट तोड़ कर लोकल लेवल पर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए माल सीधा डीलर को बेचा। पार्ट टू में उस डीलर को भी बाई पास कर सीधा अरब के कारोबारी हामिद यानी सौरभ सचदेवा को बेचा। अब उसे भी बाई पास कार जापान खुद ही सप्लाई करने गया। और अगर गया तो उसकी डील क्यों फेल हुई मतलब उसके पैसे क्यों अटकें जिसकी वजह से पुष्पा को पैसे लेने खुद कंटेनर में बंद होकर जाना पड़ा और सबसे बड़ा सवाल। गोली लगने के बाद पुष्पा का क्या होता है। तो ये हैं वो कुछ सवाल जो आपको पार्ट 3 में देखने को मिलने वाले हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap