logo

ट्रेंडिंग:

KBC में जाकर करोड़पति बनना है? रजिस्ट्रेशन का समय और तरीका जान लीजिए

सोनी टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' का पहला प्रोमो रिलीज हो गया है। आइए जानते हैं कब से इस शो को टीवी पर टेलिकास्ट किया जाएगा।

amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन (Photo Credit: sony tv instagram)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन दर्शकों का चहेता शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का नया सीजन लेकर आ गए हैं। इस शो का 17वां सीजन जल्द ऑनएयर होने वाला है। इसी साल के फरवरी महीने में केबीसी का पिछला सीजन खत्म हुआ था। उम्र के इस पड़ाव में भी बिग बी कड़ी मेहनत से काम करते हैं। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर कर दिया है। प्रोमो में अमिताभ ने बताया है कि कब से केबीसी के ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं।

 

सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है, 'तैयार हो जाइए 14 अप्रैल से हॉट सीट पर आने के लिए। केबीसी के रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जिसमें बिग बी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देना होगा। बहुत जल्द केबीसी के नए सीजन की शुरुआत हो सकती है'।

 

ये भी पढ़ें- मनोज ने इंडस्ट्री में बदली थी प्राण की इमेज, 'उपकार' में बने मलंग बाबा

 

मेकर्स ने शेयर किया 'केबीसी 17' का पहला प्रोमो

 

 

प्रोमो में अमिताभ बच्चन एक डॉक्टर से अपने पेट के दर्द को दिखा रहे हैं जिसमें उनकी बीमारी का पता नहीं चल रहा है। फिर डॉक्टर ने उनसे कहा, क्या आप कुछ छिपा रहे हैं जिस कारण दर्द हो रहा है। फिर बिग बी 'केबीसी 17' से जुड़ी बातें बताते हैं। वह प्रोमो में रजिस्ट्रेशन डेट का भी खुलासा करते हैं।

 

मेकर्स ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि यह शो कब से टेलिकास्ट होगा। शो का अपकमिंग सीजन इतना जल्दी शुरू होने वाला है, इससे फैंस भी हैरान हैं।

 

ये भी पढ़ें- CID में ACP प्रद्युमन की होगी मौत? 27 साल बाद शो को कहेंगे अलविदा
 

82 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन काम कर रहे हैं। वह आखिरी बार फिल्म 'कल्कि एडी 2898' में नजर आए थे। उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। फिल्मों के साथ-साथ बिग बी केबीसी भी होस्ट करते हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap