logo

ट्रेंडिंग:

अमिताभ ने किया स्ट्रगल के दिनों को याद, बोले- काम के लिए दर-दर भटका

अमिताभ बच्चन ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब उनके पास नौकरी नहीं थी तो वो हर जगह पैदल ही जाते थे।

Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन (क्रेडिट इमेज: इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 16' (Kaun Banega Crorepati 16) होस्ट कर रहे हैं। बिग बी इस शो में कंटेस्टेंट्स से उनकी कहानी सुनते हैं और अपने किस्सों को शेयर करते हैं। शो में कंटेस्टेंट्स अपनी बुद्धिमानिता का जलवा दिखाते हैं। शो के हॉटसीट पर कंटेस्टेंट निशांत जैसवाल बैठे थे। उन्होंने बिग बी के सामने इस शो तक पहुंचने की कहानी सुनाई। निशांत की बातों को सुनने के बाद अमिताभ ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी कामयाबी हासिल करूंगा। गेम के दौरान निशांत ने बताया कि वो 'कौन बनेगा करोड़पति' के ग्राउंड ऑडिशन तक कई बार पहुंचे थे। लेकिन आगे के लिए सेलेक्ट नहीं हो पाते थे।

 

एक दिन मैं अपने छोटे से बैग के साथ विले पार्ले स्टेशन से आपके घर (जलसा) के बाहर जाकर खड़ा हो गया। वहां मैंने भगवान से प्रार्थना कि इस बार मुझे केबीसी से कॉल आ जाए। मेरा ये सपना पूरा हो जाए। निशांत की कहानी सुनकर अमिताभ भावुक हो जाते हैं।

 

महानायक ने अपने स्ट्रगल के दिनों को किया याद

 

इसके बाद महानायक अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कहते हैं, मैंने चलकर ही सड़कें सीखी हैं। ऐसा नहीं है कि मैंने हमेशा कार से ही ट्रैवल किया है। आपके पास तो बैग था। मेरे पास वो भी नहीं था। जब मैं नौकरी की तलाश में जाता था तब मैं स्टेशन से उतरकर हर जगह पैदल ही जाता था। इसलिए मुझे पता है कि सारे रास्ते कहां है और वहां कैसे पहुंचना है। अपने जीवन के मोड के बारे में बात करते हुए कल्कि एक्टर ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये घर जलसा मेरा होगा।

 

बिग बी ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की हैं। 82 साल की उम्र में भी अमिताभ किसी यंग एक्टर से ज्यादा मेहनत करते हैं। एक्टर आखिरी बार 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आए थे। फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वहीं, एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके कई बिग बजट प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं।

 

 

 

 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap