logo

ट्रेंडिंग:

अनंत-राधिका बने मोस्ट स्टाइलिश पीपल, बेयोंसे समेत इन स्टार्स को दी मात

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सुर्खियों में हैं। कपल को द न्यूयॉर्क टाइम्स ने मोस्ट स्टाइलिश पीपल की लिस्ट में शामिल किया है।

anant ambani and Radhika Merchant

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (क्रेडिट इमेज-राधिका इंस्टा हैंडल)

साल 2024 अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत और बहू राधिका मर्चेंट के लिए शानदार रहा। इस साल दोनों शादी के बंधन में बंध गए। कपल की शादी इस साल के सबसे इवेंट्स में एक थी जिसकी अभी तक चर्चा हो रही है। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। अंनत की शादी और प्री वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड स्टार्स तक शामिल हुए थे। कपल की ग्रैंड शादी में कई हॉलीवुड स्टार्स ने परफॉर्म किया था। शादी के बाद अनंत और राधिका इंटरनेशनल लेवल पर पॉपुलर हो चुके हैं।

 

द न्यूयॉर्क टाइम मोस्ट स्टाइलिश पीपल ऑफ 2024 की लिस्ट में अनंत और राधिका को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में बेयोंसे, जेंडाया, एडेल, चार्ली एक्ससीएक्स, निकोला कफलान समेत कई बड़ी हस्तियों के नाम भी शामिल किए गए हैं।

 

अनंत-राधिका बने मोस्ट स्टाइलिश पीपल

 

द न्यूयॉर्क टाइम्स ने राधिका और अनंत के लिए लिखा, 'एक रेड कार्पेट, पॉपसिक्ल्स के साइस के एमेराइल्डस और रिहाना, उनकी शादी के सेलिब्रेशन में सब कुछ था'। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अंनत और राधिका की शादी के खास पलों को याद किया। इस लिस्ट में राधिका और अनंत के साथ बेयोंसे, जेंडाया, एडेल, चार्ली एक्ससीएक्स, निकोला कफलान, कोलमैन डोमिंगो, डैनियल क्रेग, डेमी मूर, दक्षिण कोरियाई शार्पशूटर किम येजी, हसन मिन्हाज, चैपल रोआन, सिंथिया एरिवो, एरियाना ग्रांडे जैसी बड़ी हस्तियों का नाम शामिल है।

 

कब हुई थी अनंत और राधिका की शादी

 

अनंत अंबानी की शादी वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका से हुई है। 12 जुलाई 2024 को कपल शादी के बंधन में बंधा था। दोनों की शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड कंन्वेंशनल सेंटर में हुई थी। इस शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जॉन सीना, किम कार्दशियन और उनकी बहन क्लो कार्दशियन, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, शाहरुख खान समेत तमाम सितारे शामिल हुए थे।

 

अनंत और राधिका ने अपनी शादी का प्री वेडिंग फंक्शन सबसे पहले गुजरात के जामनगर में किया था। इसके बाद से कपल ने इटली में प्री वेडिंग फंक्शन किया था। अंनत और राधिका के हर फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम सितारे नजर आए थे।

 

 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap