90 के दशक में चंकी पांडे का करियर बुलंदियों पर था। उन्होंने दर्शकों को अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है। उनकी और गोविंदा की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आया था। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था। समय के साथ-साथ उनके करियर का ग्राफ नीचे हो गया। वह स्टारडम की लाइमलाइट से दूर हो गए। उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलती थी। चंकी पांडे की बेटी अनन्या अब पॉपुलर स्टार किड हैं। करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड डेब्यू किया। अनन्या ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में अपना अलग नाम बनाया है।
'ड्रीम गर्ल 2' एक्ट्रेस ने 'खो गए हम कहां' और 'कॉल मी बे' में दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। अनन्या अपने पिता चंकी पांडे के बहुत क्लोज हैं। वह अक्सर अपने पिता के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। अनन्या और चंकी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में बाप-बेटी ने एक-दूसरे के बारे में दिलचस्प बातें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो अपने पिता की फिल्में नहीं देखती हैं।
पिता की फिल्में नहीं देखती हैं अनन्या
अनन्या पांडे ने इंटरव्यू में कहा, 'मैंने बचपन में अपने पिता की फिल्म 'डी कंपनी' देखी थी उसमें उन्हें गोली मार दी गई थी और फिल्म में उनकी मौत हो गई थी। उनकी हर फिल्म में उनके किरदार की मौत हो जाती थी। इस बात से मैं सदमे में रहती थी"। एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे लगता था कि ये सब सच में हो रहा है भले ही आप मेरे बगल में बैठे होते थे। इसलिए मैंने अपने पिता की बहुत सी फिल्में नहीं देखीं क्योंकि मुझे लगा आप उन सभी में मर जाएंगे'।
क्यों होती थी चंकी के कैरेक्टर की मौत
चंकी ने उसी इंटरव्यू में बताया, 'मेरे करियर की शुरुआत में ज्यादातर कैरेक्टर को अंत में मार दिया जाता था'। एक्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'अगर वो फिल्म में नहीं मरते थे तो निर्माताओं का बहुत नुकसान होता था। इसलिए फिल्म के आखिरी में मेरा मरना जरूरी होता था'।
चंकी पांडे एक बार फिर फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। एक्टर ने हाल ही में 'हाउसफुल 5' की शूटिंग पूरी कर ली है। ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा एक्टर 'विजय 69' में अनुपम खेर के साथ नजर आए। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। फिल्म में अनुपम और चंकी की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था।