logo

ट्रेंडिंग:

पहली नजर में सायरा को दिल दे बैठे थे एआर रहमान, 29 साल बाद टूटी शादी

ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक लेने का फैसला किया है। कपल के वकील ने पब्लिक में बयान जारी किया है।

A R Rahman, Saira Banu

एआर रहमान और सायरा बानो (इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम)

AR Rahman and Saira Banu Divorce: ऑस्कर विनर म्यूजिशियन एआर रहमान (AR Rahman) शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) से तलाक ले रहे हैं। रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक में स्टेंटमेंट जारी करके बताया कि कपल एक-दूसरे से अलग हो रहा है। इस खबर ने फैंस को चौंका दिया है। लेकिन क्या आप दोनों की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं। आखिर कैसे हुई थी एआर रहमान की पत्नी सायरा से पहली मुलाकात। एक इंटरव्यू में एआर रहमान ने बताया था कि सायरा और उनकी अरेंजड मैरिज थी। उनकी मां ने सायरा को उनके लिए चुना था। सिंगर ने बताया था कि मेरी मां और बहन ने सायरा को पहली बार चेन्नई के सूफी संत मोती बाबा की दरगाह पर देखा था। उन्होंने कहा, मेरी मां सायरा या उसके परिवार को नहीं जानती थीं। लेकिन सायरा दरगाह से पांच घर दूर छोड़कर रहती थीं। इसलिए वो वहां गए और उन्होंने सायरा से बात की। ये सब बहुत आसान था।

 

कैसे हुई थी एआर रहमान-सायरा की पहली मुलाकात

 

सायरा से पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए रहमान ने बताया, वो बहुत ही सुंदर थी। हम पहली बार 6 जनवरी को 1995 में मेरे 28वें जन्मदिन पर मिले थे। हम दोनों के बीच एक मीटिंग हुई थी। इसके बाद हम दोनों ज्यादातर फोन पर ही बात करते थे। सायरा कच्छी और अंग्रेजी भाषा बोलती थी। मैंने उनसे अंग्रेजी में पूछा था कि क्या वो मुझसे शादी करना चाहती हैं। सायरा उस समय बहुत शांत रहती थी। लेकिन अब वो कुछ भी कर सकती हैं लेकिन शांत नहीं। एआर रहमान और सायरा की शादी साल 1995 में हुई थी। कपल के तीन बच्चे हैं खतीजा, रहीमा और अमीन। म्यूजिशियन ने अपनी लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखा है।

 

शादी के 29 साल बाद टूटा रिश्ता

 

शादी के 29 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। एआर रहमान और सायरा ने ये फैसला एकदम से नहीं लिया है। पब्लिक नोट में बताया गया कि ये फैसला उनके रिश्ते में आए भावनात्मक तनाव के बाद लिया गया है। एक-दूसरे के प्रति गहरे प्यार के बावजूद दोनों अपने रिश्ते में आई इस खाई को कम करने में नाकमयाब रहे। सिंगर की पत्नी ने अपने बयान में कहा वो इस रिश्ते में काफी मुश्किल में थीं जिसे संभाल पाना उनके लिए काफी मुश्किल था। इसलिए उन्होंने इस रिश्ते से अलग होने का फैसला लिया है। कपल ने इस मुश्किल समय में लोगों से निजता देने की अपील की हैं क्योंकि वो इस समय अपने जीवन के मुश्किल समय से गुजर रहे हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap