आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में लीक से हटकर फिल्मों में काम किया है। वह फिलहाल अपने म्यूजिक बैंड आयुष्मानभवा के साथ अमेरिका टूर पर हैं। लेकिन इस समय अपने वह म्यूजिक टूर नहीं बल्कि इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर ने इंटरव्यू में अपने पेरेंटहुड के बारे में बात की। इसी के साथ बताया कि उनका अपने बच्चों के साथ कैसा रिलेशनशिप है। विक्की डोनर एक्टर ने अपने इंटरव्यू में पिता को तानाशाह और बेटी को भगवान का आशीर्वाद बताया है।
उन्होंने कहा कि मैं 25 साल की उम्र में पिता बन गया था। उस समय मेरी पहली फिल्म विक्की डोनर रिलीज हुई थी। मेरे और ताहिरा के लिए बहुत ही अलग एक्सपीरियंस था। हम दोनों ही नई चीजें सीख रहे थे। बेटी का पिता होना बहुत ही सुखद अनुभव है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने मुझे बेहतर इंसान बनने में मदद की।
आयुष्मान बोले- पीटते थे पिता
इंटरव्यू में एक्टर से पूछा गया कि आपके पिता से आपकी बच्चों की परवरिश कितनी अलग है। आयुष्मान हंस पड़े और कहने लगे कि बहुत अलग है। मेरे पिता तो तानशाह थे। वो चप्पल, बेल्ट, जो हाथ में आ जाता उससे मारते थे। मैं आपको एक किस्सा सुनाता हूं। एक्टर ने कहा, 'मैं अपने पिता से बहुत डरता था। मैंने सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाया था। एक दिन मैं पार्टी से लौटकर आया था और मेरी शर्ट से सिगरेट की धुएं की गंध आ रही थी। इसके बाद जो उन्होंने मुझे पीटा है बाप रे।'
रणबीर कपूर ने अपने बचपन को बताया था ट्रॉमा
आयुष्मान से पहले रणबीर कपूर ने भी अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी अपने पिता ऋषि कपूर से नहीं बनती थी। उन्होंने अपने बचपन को ट्रॉमा बताया था। एक्टर ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा था कि मां नीतू कपूर और पिता ऋषि कपूर के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। उन्होंने कहा, 'मैं ज्यादातर समय अपने घर के छत की सीढ़ियों पर ही बैठा रहता था। एक्टर ने आगे बताया कि समय के साथ में बाद में उन दोनों के बीच में चीजें ठीक हो गई थी।'
वहीं, काम की बात करें तो आयुष्मान इन दिनों धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा एक्टर दिनेश विजान की हॉरर- कॉमेडी फिल्म थामा में नजर आएंगे। थामा में आयुष्मान के साथ रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आएंगे।