logo

ट्रेंडिंग:

BAFTA क्या है, कैसे अवॉर्ड दिए जाते हैं, जानें सबकुछ

बाफ्टा अवॉर्ड के विनर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है। ये दुनिया के प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक हैं। आइए जानते हैं कब हुई इस अवॉर्ड की शुरुआत।

BAFTA

बाफ्टा (Photo Credit: BAFTA Twitter)

बाफ्टा अवॉर्ड का पूरा नाम ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स अवॉर्ड है। इस अवॉर्ड को फिल्म, टेलिविजन और कला के क्षेत्र में योगदान देने के लिए दिया जाता है। बाफ्टा की स्थापना 1947 में हुई थी। सबसे पहले अवॉर्ड 1949 में दिया गया था। यह समारोह सबसे पहले लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में आयोजित किया गया था। इसके बाद 2007 से 2016 तक रॉयल ओपेरा हाउस में आयोजित किया गया। 

 

16 फरवरी 2025 को 78वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म अवॉर्ड को आयोजित किया गया था। इसमें 2024 में ब्रिटिश सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों को सम्मानित किया गया है। बाफ्टा अवॉर्ड ब्रिटिश अकादमी द्वारा दिया जाता है। 

 

ये भी पढ़ें- BAFTA विनर्स कौन-कौन? किसे मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

 

इस साल बाफ्टा में हुई इस नई कैटेगरी की एंट्री

 

बाफ्टा अवॉर्ड अलग-अलग कैटेगरी में दिया जाता है जिसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज, बेस्ट एनिमेटेड फिल्म, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट डिजाइन, बेस्ट साउंड, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट ओरिजिनल म्यूजिक, बेस्ट कास्टिंग, बेस्ट राइजिंग स्टार, बेस्ट डायरेक्शन शामिल है। परफॉर्मेंस कैटेगरी में बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, स्पोर्टिंग एक्टर, स्पोर्टिंग एक्ट्रेस, एंटरटेनमेंट परफॉर्मेंस, फीमेल परफॉर्मेंस इन कॉमेडी प्रोग्राम और मेल परफॉर्मेंस इन कॉमेडी प्रोग्राम शामिल है। इस साल बाफ्टा में बेस्ट चिल्ड्रन एंड फैमिली फिल्म की नई कैटेगरी शामिल हुई है।

 

इसके अलावा बाफ्टा में रिटायर्ड और बाफ्टा फेलोशिप का अवॉर्ड भी दिया जाता है। आप बाफ्टा की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उसके लिए आपको अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से फीस भरनी होती है।

 

ये भी पढ़ें- Kim Sae Ron: घर पर मिली साउथ कोरियाई एक्ट्रेस की लाश, 24 साल में मौत

 

कैसे बाफ्टा में दिया जाता है अवॉर्ड

 

बाफ्टा में अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन होता है। सबसे पहले स्टेज वन में मेंबरशिप वोटिंग होती है। उसके बाद स्टेज 2 में ब्रोडकास्टर की एंट्री होती है और तीसेर स्टेज में जूरी शामिल होते हैं। इस साल बाफ्टा में भारतीय फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को भी नॉमिनेट किया गया था। निर्देशक पायल कपाड़िया की फिल्म अवॉर्ड जीतने से चूक गई। उनकी जगह एमिलिया पेरेज की फिल्म 'कॉन्क्लेव' ने बाफ्टा अवॉर्ड जीता है।

Related Topic:#Entertainment#BAFTA

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap