कॉमेडी क्वीन के नाम से जानी जाने वाली भारती सिंह दूसरी बार मां बन गई हैं। भारती ने होस्ट-स्क्रीनराइटर हर्ष लिम्बाचिया से शादी की थी और इस साल उन्होंने दूसरी बार माता-पिता बनने की घोषणा की थी। भारती सिंह इससे पहले एक बेटे की मां हैं और दूसरी बार भी उनके घर पर बेटा ही हुआ है। टेलीविजन इंडस्ट्री के इस मशहूर चहेते कपल का घर खुशियों से भर गया है और उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं। अभी तक भारती और हर्ष ने नए बच्चे के जन्म को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया है। भारती ने कई बार चाहत जताई थी कि वह चाहती हैं कि उनके घर एक बेटी हो लेकिन उनकी यह ख्वाहिश इस बार अधूरी रह गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज यानी 19 दिसंबर की सुबह 41 साल की उम्र में भारती ने बेबी बॉय को जन्म दिया है और मां-बेटा दोनों स्वस्थ हैं। भारती ने 2022 में बेटे को जन्म दिया था और वह अपने बेटे को प्यार से गोला कहती हैं। गोला के भी काफी फैंस हैं और गोला की शरारतें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं। हालांकि, गोला का असली नाम लक्ष्य है और वह तीन साल का हो चुका है। कई बार अपनी मां के साथ गोला टीवी शो में जा चुका है।
यह भी पढ़ें-- 'चिरंजीवी हनुमान' का फर्स्ट लुक जारी, AI से बनी फिल्म की खूब तारीफ कर रहे लोग
2017 में की थी शादी
भारती और हर्ष दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2017 में शादी कर ली थी। शादी के चार साल बाद वह पहली बार पैरेंट्स बने थे। इस साल अपने यूट्यूब चैनल पर भारती ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर दी थी और वह प्रेगनेंसी के दौरान भी लगातार काम करती रही। कई बार मीडिया के सामने भारती अपनी प्रेगनेंसी के बारे में खुलकर बात कर चुकी हैं और उनके इस अंदाज को लोग खूब पसंद कर रहे थे।
लड़की चाहती थीं भारती
भारती और हर्ष का तीन साल का एक बेटा गोला है। भारती ने एक यूट्यूब वीडियो में बताया था कि वह दूसरे बच्चे के रूप में बेटी चाहती हैं। हर्ष भी अपने यूट्यूब वीडियो में कह चुके हैं कि वह चाहते हैं कि उनके घर नन्ही परी आए। एक शो में भारती और हर्ष ने कॉमेडी करते हुए खुलकर बेटी की इच्छा जाहिर की थी। भारती ने कहा था कि वह बेटी चाहती हैं। जब उनसे पूछा गया कि अगर बेटा हुआ तो वह क्या करेंगीं? इस पर उन्होंने कहा कि वह तीसरी बार ट्राई करेगीं। हर्ष ने कहा कि जब तक बेटी नहीं मिलेगी तब तक वह ट्राई करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें- 'धुरंधर' के स्टार अक्षय खन्ना कहां हैं? लाइमलाइट से दूर रहने की वजह मिल गई

प्रेगनेंसी के दौरान कपल सुर्खियों में रहा। आखिरी समय तक भारती काम करती दिखाई दी और यूट्यूब पर वीडियो भी अपलोड करती रही। लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भारती जानती हैं कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ कैसे मैनेज की जाती है।