logo

ट्रेंडिंग:

BB 19: तान्या और नीलम की दोस्ती में दरार, इन सदस्यों पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार

'बिग बॉस 19' में कंटेस्टेंट्स का आधा सफर पूरा हो गया है। घर में एक बार फिर से समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं।

farhana bhatt, taniya mittal and neelam

बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट्स, Photo Credit: Colors Insta Handle

'बिग बॉस 19' में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में दो ग्रुप बन चुके हैं। साथ ही घरवालों के बीच में समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। शो में जो लोग पहले दोस्त थे। वह अब एक-दूसरे के दुश्मन बनते जा रहे हैं। शो का नया प्रोमो सामने आया है।

 

प्रोमो में एक तरफ जहां फरहाना और नेहल की दोस्ती में दरार आ गई है। वहीं, नीलम ने भी तान्या मित्तल संग अपनी दोस्ती खत्म करने का ऐलान कर दिया है। नीलम ने पूरे घर के सामने कहा कि मैं दोस्ती में दोगलापन बर्दास्त नहीं कर सकती हूं।

 

यह भी पढ़ें- ऋषि कपूर और रणबीर के बीच बहुत झगड़े होते थे, सुभाष घई का खुलासा

नीलम और तान्या की दोस्ती में दरार

नीलम ने तान्या से कहा, 'मुझे दोस्ती में दोगलाईपंती बिल्कुल नहीं पसंद है, मेरे लिए हमारी दोस्ती खत्म हो गई है।' इस पर तान्या कहती हैं, 'ठीक है हमारी भी दोस्ती खत्म।' इसके बाद नीलम सभी घरवालों के सामने तान्या से पूछती है कि तू फरहाना से क्यों बात करती हैं? इसने मुझे इस घर में सबसे ज्यादा रुलाया है। अमाल, बसीर और नेहल तान्या से सवाल करते हैं लेकिन तान्या कोई जवाब नहीं देती है। घर में नेहल और फरहाना के बीच में भी झगड़ा होता है। दोनों की लड़ाई के पीछे तान्या मित्तल ने आग लगाई थी। नेहल तान्या को वॉर्निंग देती हैं कि तूने मेरी दोस्त खत्म करवाई न अब तू देखना मैं क्या करूंगी।

अशनूर और मृदुल का मजाक हुआ गंभीर

घर में मृदुल तिवारी और अशनूर का मजाक सीरियस हो जाता है। इतना ही नहीं इस वजह से अभिषेक और मृदुल में बहसबाजी भी हो जाती है। दरअसल मृदुल ने अशनूर को चैलेंज किया कि अगर तूने मुझे पूल में धक्का दे दिया तो फिर देखना, इस पर अशनूर कहती हैं कि तू मुझे चैलेंज मत कर। अशनूर मृदुल को पूल में धक्का दे देती है। इसके बाद मृदुल अशनूर पर पानी से भरी बाल्टी डालते हैं और फिर दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती करते। मृदुल कहते हैं कि अभी यह खत्म नहीं हुआ है। मृदुल अशनूर का बेड गिला कर देता है जिस पर वह कहती हैं यह बिल्कुल भी फनी नहीं था। अभिषेक को यह चीजें अच्छी नहीं लगते हैं और वह मृदुल से कहते हैं, 'आप किसी लड़की के कपड़े भिगा रहे हो। वह गलत नहीं है।'

 

यह भी पढ़ें- 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर हुई थी फ्लॉप, तेलुगू प्रोड्यूसर ने YRF को ठहराया जिम्मेदार

इन सदस्यों पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार

पिछले हफ्ते दिवाली की वजह से कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हुआ था। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए प्रणीत, गौरव, बसीर और नेहल नॉमिनेटेड है। कौन सा सदस्य घर से बेघर होगा। इसके लिए थोड़ा वीकेंड का वार का इंतजार करना होगा।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap