बॉलीवुड अभिनेत रणबीर कपूर इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता हैं। वह अपने पिता ऋषि कपूर से बेहद प्यार करते हैं। भले ही ऋषि कपूर इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन रणबीर अपने पिता पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। फिल्म मेकर सुभाष घई ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि ऋषि और रणबीर कपूर के बीच में कैसा रिश्ता था। उन्होंने बताया कि दोनों एक- दूसरे से बिल्कुल अलग सोचते थे।
सुभाष घई ने कहा, 'जिस तरह से नई पीढ़ी बड़ी होने चाहती है वह पिता को पसंद नहीं आता है और जो वह चाहते हैं बच्चे उस हिसाब से चीजें नहीं करते हैं। इसलिए दोनों के बीच में झगड़े होते थे। ऋषि को लगता था कि रणबीर वेस्टर्न सिनेमा की तरफ बढ़ रहे हैं और उन्हें लगता था कि सफलता पाने के लिए हिंदी सिनेमा में काम करना चाहिए।'
यह भी पढ़ें- 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर हुई थी फ्लॉप, तेलुगू प्रोड्यूसर ने YRF को ठहराया जिम्मेदार
ऋषि और रणबीर में होते थे झगड़े
सुभाष ने आगे बताया, 'ऋषि अक्सर उनसे अपनी बातें शेयर थे कि कैसे वह रणबीर को डांट देते थे। हालांकि रणबीर ने कभी अपने पिता से कुछ नहीं कहा लेकिन अपनी मां नीतू कपूर से कहते थे कि उनसे बोलो की मुझे मेरा काम करने दें। मैं ऋषि को कहता था कि तेरा बेटा जो करना चाहते हैं उसे करने दे लेकिन हर पिता अपने बेटे को लेकर चिंतित रहता है और चाहता है कि उसका बेटा उससे बेहतर बनें। आज रणबीर इतने बड़े स्टार बने गए हैं। वह जिस भी किरदार को करते हैं उसमें डूब जाते हैं। वे अपने किरदार के संग एक्सपेरिमेंट करते हैं और उन्होंने खुद को नंबर वन स्टार साबित कर दिया है। अगर उनके पिता ऋषि कपूर जीवित होते तो अपने बेटे की सफलता देखकर उनका सीना गर्व से चौड़ा हो जाता।'
सुभाष घई ने कहा, 'शादी के बाद रणबीर कपूर पहले से ज्यादा मैच्योर हो गए हैं। वह एक ऐसे आदमी बन गए हैं जो जिंदगी को समझने लगा है। वह हमेशा से बड़ों का सम्मान करते हैं। उनसे मिलने के बाद उनके पैर छूते हैं।'
यह भी पढ़ें- 'थामा' या 'एक दीवाने की दीवानियत', बॉक्स ऑफिस पर किसका चला सिक्का?
इन फिल्मों में नजर आएंगे ऋषि
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया साथ में 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगे। इसके अलावा रणबीर अपनी फिल्म 'रामायण' को लेकर चर्चा में है। यह फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी।