logo

ट्रेंडिंग:

रिश्ता, म्यूजिक, परिवार....सबसे ब्रेक लेकर कहां जा रहीं नेहा कक्कड़?

मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि अब ब्रेक लेने का समय है। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की भी अपील की।

Neha Kakkar

नेहा कक्कड़, Photo Credit: Neha Kakkar

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। अपने हिट गानों के कारण तो नेहा अक्सर ट्रेंड में रहती हैं लेकिन इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के बाद अब उनके फैंस के मन में एक ही सवाल है कि नेहा कक्कड़ के दिमाग में चल क्या रहा है। 

 

नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक के बाद एक कई स्टोरी शेयर की लेकिन कुछ ही देर बाद इन स्टोरी को डिलीट भी कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है। उनके लाखों फैंस चिंता में हैं। सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट में नेहा ने अपनी मौजूदा जिंदगी को गुडबाय कहने की बात कही थी और अपने मौजूदा जिंदगी के कई अहम पहलुओं से नाता तोड़ने की तरफ इशारा किया था। 

 

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत और जावेद अख्तर दोनों असहमत, आखिर ए आर रहमान ने ऐसा क्या कह दिया?

सोशल मीडिया पर क्या लिखा?

नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की। इस स्टोरी में उन्होंने लिखा, 'अब ब्रेक लेने का समय आ गया है। जिम्मेदारियों से, रिश्तों से, काम से और हर उस चीज से जिसके बारे में मैं इस समय सोच पा रही हूं। मैं नहीं जानती कि मैं वापस लौटूंगी भी या नहीं। धन्यवाद।' नेहा ने कुछ ही समय बाद इस पोस्ट को सोशल मीडिया से हटा भी दिया लेकिन तब तक लाखों फैंश तक उनकी यह पोस्ट पहुंच चुकी थी। 

पैपराजी और फैंस से की अपील

नेहा ने एक नहीं बल्कि कई स्टोरीज पोस्ट की। एक स्टोरी में उन्होंने पैपराजी और फैंस से उनकी फोटो ना लेने की अपील की। उन्होंने कहा, 'मैं पैपराजी और फैंस से विनती करती हूं कि मेरी फोटो या वीडियो ना लें।  उम्मीद करती हूं कि आप मेरी प्राइवेसी की इज्जत करेंगे और मुझे इस दुनिया में आजाद जिंदगी जीने देंगे।'

 

 

नेहा कि इस पोस्ट से अब सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। उनके फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। किसी को समझ नहीं आ रहा कि नेहा के दिमाग में क्या चल रहा है और वह कहां जाने की बात कर रही हैं। 

 

यह भी पढ़ें: 83 साल की उम्र, 4 नेशनल अवार्ड, अमिताभ बच्चन को अब किस बात का अफसोस है?

कहां जा रही नेहा कक्कड़?

नेहा कक्कड़ के फैंस जानते हैं कि कैसे वह बहुत कम उम्र से ही म्यूजिक के साथ जुड़ी थीं। उन्होंने बचपन में माता के जागरण में गाने गाकर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं जिन्हें देश विदेश में बहुत प्यार मिला है। हालांकि, अब उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से कई कयास लगाए जाने लगे हैं। लोग कयास लगा रहे हैं कि नेहा कक्कड़ म्यूजिक को छोड़कर एक आम आदमी की तरह कैमरे से दूर शांत जिंदगी चाहती हैं। नेहा ने अपनी सोशल मीडियो पोस्ट में भी अपील कि है कि उन्हें फिल्माया ना जाए। नेहा ने सोशल मीडिया से कुछ ही देर में यह पोस्ट हटा दिए थे। हालांकि, तब तक उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। अभी तक नेहा ने इस पोस्ट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap