साउथ सिनेमा की अदाकारा साई पल्लवी का एक पुराना इंटरव्यू वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद से वह मुसीबत में फंस गई हैं। दरअसल, 31 अक्टूबर को उनकी फिल्म अमरन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म मेजर मुकुंद वरदराजन के जीवन पर बनी है। इस फिल्म में साई पल्लवी का मुख्य किरदार है। एक्ट्रेस जमकर अपनी फिल्म को प्रमोट कर रही हैं लेकिन उनका एक पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने इंडियन आर्मी को लेकर बड़ा बयान दिया था। इस बयान को सुनने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और अब उनकी फिल्मों को बॉयकॉट करने की मांग हो रही है।
क्या था साई पल्लवी का बयान?
साई पल्लवी ने विराट पर्वम फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा था, ' हमारी भारतीय सेना को पाकिस्तान आतंकवादी के रूप में देखता है। उसी तरह पाकिस्तान में रहने वाले लोग हमारे भारतीय सैनिकों को आतंकवादी समझते हैं। उन्हें लगता है कि हम उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं। यह सब आपके नजरिये पर निर्भर करता है।'
इस बयान के बाद फंसी साई पल्लवी
पिछले दिनों साई पल्लवी ने जो कुछ भी कहा उससे अब नेटिजन्स नाखुश हैं। गुस्से में लोग अब उनकी आने वाली फिल्म अमरन को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे है। इसके अलावा रामायण में सीता का रोल न देने की भी मांग हो रही है। एक्ट्रेस का यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर वायरल ट्रैंड कर रहा है। यूजर्स उनके इस क्लिप को शेयर कर भद्दे कमेंट कर रहे है और एक्ट्रेस को बॉयकॉट करने की बात कर रहे है। हालांकि, साई पल्लवी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
हाल ही में, साई पल्लवी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा किया था। यहां उन्होंने मेजर मुकुंद वरदराजन एसी (पी) और सिपाही विक्रम सिंह एससी (पी) को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं।