logo

ट्रेंडिंग:

33 साल की उम्र में कॉमेडियन राकेश पुजारी का हार्ट अटैक से निधन

'कॉमेडी खिलाड़िगलू सीजन 3' के विनर राकेश पुजारी का निधन हो गया है। वह महज 33 साल के थे। उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई थी। उनके निधन से फैंस सदमे में है।

rakesh poojary died heart attack

राकेश पुजारी (Photo credit: rakesh poojary instagram handle)

अभिनेता और कॉमेडियन राकेश पुजारी का 33 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह 'कॉमेडी खिलाड़िगलू सीजन 3' के विनर रह चुके थे। उनके निधन से फैंस में शोक की लहर है। यह घटना उडुपी जिले में एक मेहंदी सेरेमनी के दौरान हुई। राकेश ने मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की थी। इस घटना के बाद करकला टाउन पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

 

राकेश ने अपने करियर की शुरुआत Chaitanya Kalavidaru थिएटर ग्रुप के साथ की थी। उन्हें साल 2014 में तुलु रियलिटी शो  'Kadale Bajil'  से पहचान मिली थी जिसे प्राइवेट चैनल पर प्रसारित किया गया था।

 

ये भी पढ़ें- प्रतीक ने अपनी शादी में पिता राज बब्बर को नहीं बुलाने की वजह बताई

 

राकेश को 'कॉमेडी खिलाड़िगलू सीजन 3' से मिली थी पहचान

 

उन्होंने बताया था, 'मैंने करीब 150 ऑडिशियन दिए थे लेकिन उस दौरान कभी हार नहीं मानी थी'। राकेश को घर घर में कॉमेडी खिलाड़िगलू सीजन 3 से पहचान मिली थी। उनके स्टाइल ने लोगों का दिल जीत लिया था। यह शो साल 2020 में ऑनएयर हुआ था। वह इस शो का हिस्सा सीजन 2 में भी थे।

 

 

ये भी पढ़ें- 2025 में 'रेड 2' समेत इन 3 फिल्मों ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

 

रियलिटी टीवी शो के अलावा राकेश कन्नड़ा और तुलू फिल्मों में भी काफी एक्टिव थे। कन्नड़ में 'Pailwaan' , 'Idu Entha Lokavayya में उनके काम को लोगों ने खूब पसंद किया था। वहीं, तुलू सिनेमा में उनके काम को 'Petkammi', 'Ammer Police', 'Pammana The Great', 'Umil',  'Illokkel' से पहचान मिली थी। वह कर्नाटक बेस्ड रियलिटी शो 'Bale Telipale', May 22', 'Star', 'Tuyinaaye Poye' में नजर आए थे। इसके अलावा वह थिएटर में काफी एक्टिव थे।

 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap