logo

ट्रेंडिंग:

शिवसेना, बॉलीवुड और सेक्युलरिज्म, प्रीतीश नंदी के विवादों की कहानी

सिर्फ 26 साल में पद्मश्री से सम्मानि किए गए प्रीतीश नंदी कभी विवाद की जड़ बने तो कभी खुद विवाद का हिस्सा बने। अपने विचारों के चलते चर्चा में रहने वाले प्रीतीश नंदी का अब निधन हो गया है।

Pritish Nandy

प्रीतीश नंदी, Photo Credit: Pritish Nandy X Handle

कुछ ऐसे शख्स होते हैं जो कई क्षेत्रों में न सिर्फ काम करते हैं बल्कि अपने काम से जाने जाते हैं। कवि, लेखक, विचारक और राजनेता रहे प्रीतीश नंदी ऐसे ही शख्स हुए। कभी नीना गुप्ता और उनकी बेटी मसाबा को लेकर प्रीतीश नंदी चर्चा में आए तो कभी अनुराग कश्यप से विवाद हुआ। किताबों को लेकर चर्चा में रहे तो सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी बातें रखने वाले प्रीतीश नंदी ने महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर फिल्में और वेब सीरीज भी बनाई। सिर्फ 26 साल की उम्र में पद्मश्री से सम्मानित हुए और मीडिया के साथ-साथ फिल्म जगत और राजनीति के क्षेत्र में भी एक चर्चित छवि बनाई।

 

लंबे समय तक टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप के साथ करने वाले प्रीतीश नंदी ने कई दर्जन किताबें लिखीं और प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशन्स की शुरुआत की। अपनी कलम की ताकत की वजह से मशहूर हुए प्रीतीश नंदी का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। अपने रोचक विचारों को खुलकर कहने और उन पर डटे रहने के चलते प्रीतीश नंदी खूब विवादों में रहे। कुछ साल पहले ही आई उनकी वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के जरिए प्रीतीश नंदी ने महिलाओं से संबंधित नैरेटिव को अलग सिरे से पेश किया। इससे पहले उन्होंने 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'अनकही', और 'सुर' जैसी फिल्मों के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाई। बॉलीवुड में औपचारिक तौर पर उतरने से पहले प्रीतीश नंदी फिल्मफेयर, फेमिना और द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया जैसी पत्रिकाओं का कामकाज देखते रहे। इन पत्रिकाओं के काम को लेकर वह बॉलीवुड के निशाने पर भी रहे और खुद भी बॉलीवुड के लोगों को निशाने पर लेते रहे।

नीना गुप्ता ने खुलकर आरोप क्यों लगाए?

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने कुछ साल पहले राजदीप सरदेसाई को एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने आरोप लगाए कि वह प्रीतीश नंदी ही थे जिन्होंने रजिस्ट्रार ऑफिस से मसाबा गुप्ता का बर्थ सर्टिफिकेट चोरी करवाया और मसाबा के पिता का नाम एक मैगजीन में छाप दिया। दरअसल, जब मसाबा पैदा हुई थीं तब नीना गुप्ता सिंगल थीं। उस समय नीना गुप्ता मशहूर एक्ट्रेस थीं और इस रिपोर्ट के बावजूद उन्होंने चुप्पी साधे रखी। बाद में यह बात सबको पता चली कि नीना गुप्ता उन दिनों विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में थीं। भले ही नीना गुप्ता और विवियन ने कभी शादी नहीं की लेकिन इस बात को दोनों ने स्वीकार किया कि मसाबा उन्हीं की बेटी हैं। मसाबा की शादी में भी विवियन रिचर्ड्स शामिल हुए थे।'

अनुराग कश्यप के साथ क्या विवाद हुआ?

 

पत्रकारिता से फिल्म जगत में उतर चुके प्रीतीश नंदी का एक विवाद अनुराग कश्यप से भी हुआ। उस वक्त अनुराग कश्यप 'सांड़ की आंख' फिल्म बना रहे थे और प्रीतीश नंदी की फिल्म 'वुमनिया' चर्चा में थी। चर्चाएं थीं कि 'वुमनिया' नाम को लेकर अनुराग कश्यप और प्रीतीश नंदी में विवाद हुआ, अनुराग कश्यप ने कहा कि इस नाम का इंटेलेक्चुल प्रॉपर्टी राइट उनके पास है, वहीं नंदी ने कहा कि उनकी कंपनी इस नाम का रजिस्ट्रेशन पहले ही करवा चुका है। इसी को लेकर बाद में अनुराग कश्यप ने ट्वीट करके कहा कि वह प्रीतीश नंदी को 1 करोड़ का हर्जाना नहीं देंगे और फिल्म का नाम अब 'सांड़ की आंख' होगा।

सेक्युलरिज्म की आलोचना

 

साल 1998 में जब शिवसेना अपने पीक पर थी, उसी साल प्रीतीश नंदी शिवसेना की ओर से राज्यसभा गए। तब शिवसेना बाल ठाकरे की थी और कट्टर हिंदुत्व की विचारधारा पर चलती थी। उस वक्त प्रीतीश नंदी ने बाल ठाकरे के बचाव में सेक्युलरिज्म की आलोचना करते हुए कई लेख लिखे जिसके चलते वह खूब चर्चा में रहे। उस वक्त उन्होंने कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के खिलाफ हुई हिंसा, पाकिस्तानी कलाकारों के भारत आने और लेखकर सलमान रुश्दी पर हुए हमले का जिक्र करके सेक्युलरिज्म के समर्थकों को आड़े हाथ लिया था।

बेटे पर आरोप, घिर गए थे नंदी

 

प्रीतीश नंदी ने अपनी कई फिल्मों से महिलाओं से जुड़े मुद्दों को जमकर आगे बढ़ाया। ऐसे में जब एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने उनके बेटे कुशन नंदी पर आरोप लगाए तो सवाल प्रीतीश नंदी भी घिरे। दरअसल, चित्रांगदा सिंह ने कहा था कि कुशन चाहते थे कि 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' के सेट पर वह सिर्फ पेटीकोट पहनकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के ऊपर लेट जाएं। इसी घटना का जिक्र करते हुए चित्रांगदा सिंह ने कहा था कि उन्हें हंसी आती है जब कोई कहता है कि प्रीतीश नंदी महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ते हैं। इन आरोपों को कुशन नंदी ने खारिज किया था।

बिंदास प्रीतीश नंदी

 

भले ही प्रीतीश नंदी बॉलीवुड में उतर चुके थे लेकिन उनकी कलम कभी रुकी नहीं। कभी वह ऋतिक रोशन को सरेआम ट्विटर पर जवाब देते तो कभी बिग बॉस के लिए सलमान खान को आड़े हाथ लेते। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रीतीश नंदी ने पहलवानों और बृजभूषण शरण सिंह के विवाद को लेकर भी लिखा। उनका कहना था कि अगर बीजेपी को 400+ सीटों का भरोसा ही है तो बृजभूषण के बेटे को टिकट देने से बच सकती थी।

 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap