सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की नई फिल्म ‘धड़क 2’ शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस फिल्म का पॉजटिव रिव्यू दिया है। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई धड़क मूवी का सीक्वल है। इस मूवी को डॉयरेक्टर शाजिया इकबाल ने धड़क मूवी से बिल्कुल अलग दिखाने की कोशिश की है। धड़क 2 मूवी में जातिगत भेदभाव और सामाजिक असमानता जैसे गंभीर मुद्दों को उजागर करने की कोशिश की गई है। मूवी देखने के बाद लोगों ने इसे काफी पसंद किया है।
लोगों ने मूवी की खास बात यह बताई कि यह मूवी केवल भावनाओं पर आधारित नहीं है, बल्कि इसमें आज की सामाजिक सच्चाई को भी बेझिझक सामने लाया गया है। लोगों ने सोशल मीडिया पर रिव्यू देते हुए कहा कि इस मूवी ने लोगों को सोचने पर मजबूर किया है कि आज भी कैसे जातिवाद और सामाजिक भेदभाव जैसी समस्याएं हमारे समाज में जड़ें जमाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें- 'तेहरान' में जॉन का दिखा धांसू अंदाज, जानें कहां देख सकते हैं फिल्म
धड़क 2 पर एक्स का रिव्यू
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने मूवी को 4 स्टार रेटिंग देते हुए लिखा, 'सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्म में दो खूबियां होनी चाहिए, कहानी कहने में साहस और एक्टिंग में ईमानदारी! #धड़क2 में दोनों खूबियां हैं। सब कुछ जमता है! एक्टिंग, डॉयलाग, भावनात्मक गहराई, बदले के खिलाफ गुस्सा और संदेश!'
तृप्ति डिमरी के एक्टिंग की तारीफ
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मूवी की स्क्रिप्ट के बाद कास्टिंग एक्टर तृप्ति डिमरी के एक्टिंग की जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने तृप्ति के करियर की बात करते हुए लिखा, '#त्रिप्तिडिमरी मूवी में विधी के रूप में शांत, गुस्से और घायल लचीलेपन के साथ नजर आती हैं, #धड़क2 के साथ यह उनके करियर का एक नया मुकाम है।'
एक अन्य यूजर ने इसे उनका अब तक का सबसे बेहतरीन काम बताया है। यूजर ने एक्स पर तृप्ति की तारीफ में लिखा, 'तृप्ति डिमरी ने इस फिल्म में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं किया है, बल्कि उन्होंने विधी का भी रूप धारण किया है। सुंदर, जमीन से जुड़ी और शांत भाव से जलती हुई #धड़क 2 उनका अब तक का सबसे बेहतरीन काम है।'
यह भी पढ़ें- 'मैंने चीट नहीं किया, खुदकुशी का मन करता था,' तलाक पर बोले चहल
यूजर ने फिल्म की बोल्डनेस पर की बात
एक अन्य यूजर ने फिल्म की बोल्डनेस पर जोर देते हुए लिखा, 'धड़क 2: जातिगत विभाजन पर आधारित एक बोल्ड, भावनात्मक प्रेम कहानी है। सिद्धांत और तृप्ति ने कमाल किया है, क्लाइमेक्स जबरदस्त है। मूवी का पहला पार्ट धीमा है, म्यूजिक एवरेज है लेकिन रोमांस पर एक साहसी और सच्चाई को समझाने वाला दृष्टिकोण है। देखने लायक है!'