सिंगर दिलजीत दोसांझ लगातार सुर्खियों में हैं। उन्होंने इंदौर कॉन्सर्ट के दौरान करण औजला और एपी ढिल्लों को भारत में कॉन्सर्ट करने के लिए शुभकामनाएं दी थी। इस समय एपी और करण दोनों ही अलग-अलग शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। दिलजीत की शुभकामनाओं पर एपी ढिल्लों ने तंज कसते हुए बयान दिया है। उन्होंने कहा पहले 'पटियाला पेग' सिंगर उन्हें इंस्टाग्राम से अनब्लॉक करें और फिर उनके बारे में बात करें। उनके इस आरोप पर 'पंच तारा' सिंगर ने अपना रिएक्शन दिया है।
एपी ढिल्लों ने अपने शो में कहा था कि दिलजीत ने उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने इसके जवाब में कहा, 'भाई मैं एक सबसे छोटी चीज कहना चाहता हूं। पहले मुझे इंस्टाग्राम से अनब्लॉक करो और फिर मुझसे बात करना। मुझे नहीं पता कि क्या मार्केटिंग हो रही है। पहले मुझे अनब्लॉक करो। मैं पिछले तीन साल से काम कर रहा हूं। क्या तुमने मुझे किसी कंट्रोवर्सी में देखा है'।
दिलजीत ने एपी ढिल्लों को दिया जवाब
एपी ढिल्लों की बात का दिलजीत ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने आपको ब्लॉक नहीं किया है। मेरे पंगे सरकार के साथ हैं किसी कलाकार के साथ नहीं हैं। कॉन्सर्ट में दिलजीत ने कहा था मेरे और दो भाइयों करण औजला और एपी ढिल्लों ने टूर शुरू किया है, उनके लिए बेस्ट ऑफ लक। उन्होंने आगे कहा, 'ये इंडिपेंडेंट म्यूजिक का टाइम शुरू है। मुसीबत तो आएगी। जब कोई रिवॉल्यूशन आता है तो मुसीबत आती है। हम अपना काम करते जाएंगे'।
दिलजीत इस समय ‘दिल-लुमिनाटी’ पर है। अपने इस टूर की शुरुआत उन्होंने 26 अक्टूबर को नई दिल्ली से की थी और 29 दिसंबर को गुवाहटी में खत्म करेंगे। उन्होंने 19 दिसंबर को मुंबई में अपना आखिरी कॉन्सर्ट किया है। कॉन्सर्ट के दौरान वह लगातार कंट्रोवर्सी में है। कॉन्सर्ट में सरकार की तरफ से उन्हें लगातार शराब, हिंसा और ड्रग्स वाले गाने से मना किया जा रहा है।इसके अलावा कॉन्सर्ट में बच्चों को स्टेज पर ले जाने से भी शख्त पाबंदी है।