logo

ट्रेंडिंग:

किसान आंदोलन से गानों तक, विवादों में हर बार कैसे आ जाते हैं दिलजीत?

दिलजीत दोसांझ ने लखनऊ कॉन्सर्ट के बाद सरकार को ओपन चैलेंज दिया। उन्होंने कहा कि क्या भारतीय सिनेमा पर लगेगी सेंसरशिप।

Diljit Dosanjh

दिलजीत दोसांझ (क्रेडिट इमेज: इंस्टाग्राम)

पिछले कुछ समय से सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपने टूर को लेकर सुर्खियों में हैं। सिंगर भारत के अलग-अलग शहरों में परफॉर्म कर रहे हैं। दिलजीत की दुनियाभर में फैन फॉलोइंग है। अपनी दमदार परफॉर्मेंस से वो फैंस का दिल जीत रहे हैं। उनके कॉन्सर्ट को लेकर काफी कंट्रोवर्सी भी हो रही है। तेलंगाना सरकार ने दिलजीत को कॉन्सर्ट से पहले नोटिस जारी कर कहा था कि शराब, हिंसा और ड्रग्स वाले गाने ना गाएं जिसमें खासतौर पर पंज तारा और पटियाला पेग गाने का जिक्र था। सिंगर ने सरकार के नोटिस का पालन किया। उन्होंने हाल ही में लखनऊ में परफॉर्म किया।

 

सिंगर ने कहा, मैं जिन भी शहरों में गया हूं। लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है। मैं आप सभी के प्यार के लिए शुक्र गुजार हूं। ये जो पिछले कुछ दिनों से चल रहा है कि दिलजीत वर्सेस दिस, दिलजीत वर्सेज दैट। मैं सबको क्लियर कर देना चाहता हूं कि मेरा किसी से कोई मुकाबला नहीं है। 

 

सिंगर ने ओपन चैलेंज पर दिया जवाब

 

सिंगर ने कहा, 'मैं मीडिया वालों से जरूर कहना चाहता हूं कि शराब के बिना गाना हिट करके दिखाए हैं। मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि 'बॉर्न टू शाइन', 'गोट', 'लवर', 'नेना' जैसे कई हिट गानें हैं। ये गाने 'पाटियाला पेग' से ज्यादा स्ट्रीम करते हैं। आपका जो चैलेंज है वो वैसे ही बेकार हो गया। मैं अपना कोई बचाव नहीं कर रहा हूं। मैं बस ये कह रहा हूं कि अगर आप गानों पर सेंसरशिप लगाना चाहते हो तो भारतीय सिनेमा में भी होनी चाहिए राइट'।

 

दिलजीत ने साधा निशाना

 

दिलजीत ने कहा, 'भारतीय सिनेमा में जितना भी बड़ा एक्टर हो उसने शराब के गाने गाएं और सीन किए हैं। क्या ऐसा कोई एक्टर आपको याद आ रहा है। मुझे तो कोई याद नहीं आ रहा है। अगर सेंसरशिप लगानी है तो सब पर लगाओ। मैं बस ये कहना चाहता हूं कि मेरा काम कोई सस्ता नहीं है। मेरी फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड मिला है। आपके लिए तो बहुत आसान है डिस्कलेमर देना शराब सेहत के लिए हानिकारक है। आप कॉन्सर्ट में शराब वाले गाने नहीं गा सकते हैं। आप किसी एक सिंगर को टारगेट कर रहे हैं। अगर आप फेक न्यूज फैलाओगे तो मैं सही न्यूज लोगों तक पहुंचाऊंगा। मैं किसी के गुस्सा नहीं हूं। दिलजीत ने किसान आंदोलन में भी सरकार के खिलाफ बयान दिया था। उनका बयान काफी चर्चा में था। सिंगर ने किसानों के आंदोलन का सपोर्ट किया था।

 

 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap