logo

ट्रेंडिंग:

वीर जारा में शब्बो बनने से डर रही थीं दिव्या, जानें वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने वीर जारा में शब्बो का किरदार निभाया था। फिल्म के 20 साल पूरे होने पर वीर जारा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर री रिलीज किया गया है। एक्ट्रेस ने बताया कैसे मिली थी ये फिल्म?

Divya Dutta

दिव्या दत्ता (इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड की क्लासिक रोमांटिक फिल्म वीर जारा (Veer Zaara) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म में  शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था। फिल्म में शाहरुख और प्रीति की रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। हर एक्टर ने अपने किरदार में जान फूंक दी थी। फिर चाहें वो जारा की दोस्त शब्बो का हो या वीर की मां में किरदार में किरण खेर हो। ये एक क्लासिक कल्ट रोमांटिक फिल्म है जिसे आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं। फिल्म के गाने आज भी दर्शकों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। फिल्म के 20 साल पूरे होने पर मेकर्स ने इस फिल्म को ग्लोबली री रिलीज किया है। 


फिल्म के री रिलीज से दर्शक से लेकर कलाकार तक बेहद खुश है। फिल्म में दिव्या दत्ता ने जारा की दोस्त शब्बो का किरदार निभाया था। एक्ट्रेस के काम को लोगों ने खूब पसंद किया था।

 

कैसे मिला शब्बो का किरदार


दिव्या ने अपने लेटस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था। एक्ट्रेस ने कहा, वीर जारा मेरे करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। मैं बचपन से यश चोपड़ा के फिल्मों में हीरोइन बनना चाहती थी। उस समय में 'कदम' शो कर रही थी। आदित्य चोपड़ा ने मुझे देखा और मुझे वाईआरएफ से कॉल आया। यश अंकल और आदि मुझसे मिलना चाहते थे। आज के लोगों को उनकी फिल्मों से सीखना चाहिए।

 

इंडस्ट्री में टाइपकास्ट होने का था डर

 

एक्ट्रेस से पूछा गया कि आपको ऐसा नहीं लगा कि इस किरदार के बाद आपको इंडस्ट्री में टाइपकास्ट किया जाएगा। दिव्या ने कहा, मुझे ऐसा कभी नहीं लगा। मैं इस फिल्म को दिल से करना चाहती थी। लेकिन मैं ये नहीं चाहती थी कि लोग मुझे इस तरह का रोल ऑफर करें। वो बहुत बड़ा प्रोडक्शन हाउस था। एक बार आपको वैसा रोल मिलने लग गया तो इमेज को बदलना बहुत मुश्किल हो जाता है। आदि ने मेरा चेहरा देखा और कहा, ये कोई आम किरदार नहीं है। ये खास है और इसके लिए तुम्हें याद रखा जाएगा।

 

मैं घर आई और मैंने अपनी मां से बात की। उन्होंने कहा कि तुम इस किरदार में अपना एक्स फैक्टर दो ताकि लोगों की तरफ तुम्हारा ध्यान जाए। एक्ट्रेस ने कहा कि आदि और यश जी के दिमाग में इस रोल के लिए मैं ही पहली पसंद थी। मुझे ही लग रहा था क्या करे। 

 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap