logo

ट्रेंडिंग:

विवादों में दो पत्ती फिल्म, इस सिंगर ने गाना चोरी करने का लगाया आरोप

एक बार फिर टी-सीरीज कॉपीराइट विवादों में घिर गई है। काजोल और कृति सेनन की बॉलीवुड फिल्म दो पत्ती का गाना मैया ट्रैक को चोरी करने का आरोप लगा है।

Musician slams Do Patti song ‘Maiyya’ for plagiarism

बॉलीवुड फिल्म दो पत्ती, Image credit: ANI

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और कृति सेनन की फिल्म दो पत्ती का गाना 'मैया' विवादों में घिर गया है। सिंगर नीलांजना घोष दस्तीकार ने टी-सीरीज और सिंगर सचेत-परंपरा पर गाना चोरी करने का आरोप लगाया है। सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म के निर्माताओं पर अपना गुस्सा जाहिर किया और टी-सीरीज और सचेत-परपंरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

 

सोशल मीडिया पर लताड़ा

नीलांजना ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'कृपया इस कंपनी के साथ-साथ सचेत-परंपरा की भी शिकायत करें, क्योंकि उन्होंने बिना किसी अनुमति या किसी कानूनी कार्रवाई के मेरे पति राजर्षि मित्तर के ट्रैक का इस्तेमाल अपनी पुकीश बॉलीवुड फिल्म दो पत्ती में मैया गाने में किया है। मैं अपने सभी साथी संगीतकारों और कलाकारों से इस संगीत निर्देशक और टी-सीरीज कंपनी को शर्मसार करने के लिए कह रही हूं। तुम लोगों की हिम्मत कैसे हुई ऐसा करने की? अगर तुम संगीत नहीं बना सकते तो इसे चुराओ भी मत, तुम लोगों को शर्म आनी चाहिए। सचेत टंडन तुम मेरे पति से अधिकार मांगने की हिम्मत कैसे नहीं कर पाए। तुम चोर है!'

 

नेटिजेंस ने सिंगर सचेत-परंपरा पर जाहिर किया गुस्सा

नेटिजेंस ने संगीतकार का समर्थन किया और इस मामले में टी-सीरीज और सचेत-परपंरा को आड़े हाथों लिया। एक यूजर ने लिखा, 'सचेत टंडन शर्म आनी चाहिए यार'। वहीं,  दूसरे यूजर ने लिखा, 'अभी-अभी दो गाने सुने और हां, वे बिल्कुल एक जैसे लगते हैं।' बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब टी-सीरीज पर गाने चोरी करने के आरोप लगे हैं। कंपनी पहले भी कई कॉपीराइट विवादों में रही है। हाल ही में, पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने टी-सीरीज पर आरोप लगाया था कि उन्होंने इसी फिल्म दो पत्ती के गाने 'अखियां दे कोल' की कथित तौर पर  चोरी की है। सिद्दीकी ने दावा किया कि यह गाना एक पाकिस्तानी लोकगीत से मिलता जुलता है।

 

पहले भी लगे टी-सीरीज पर गाना चोरी करने के आरोप

टी-सीरीज पर पहले भी कई गानों के लिए कॉपीराइट चोरी के आरोप लगे हैं। इसमें गेंदा फूल गाना भी शामिल है जो बंगाली लोकगीत बोरोलोकेर बिटिलो से मिलता-जुलता है। इसके अलावा, संगीतकार आकाश शर्मा ने 2017 में टी-सीरीज पर उनके गाने 'हमसफर' की नकल करने का आरोप लगाया था। वहीं, पाकिस्तानी गायक मुस्तफ़ा ज़ाहिद ने दावा किया था कि आशिकी 2  का गाना 'तुम ही हो' 2013 में उनके गाने से कॉपी किया गया था।

 

 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap