logo

ट्रेंडिंग:

'कल हो ना हो' नहीं करना चाहते थे SRK, क्यों कहा था सलमान संग कर लो काम

शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो ना हो' कल्ट क्लासिक है। फिल्म के निर्देशक निखिल आडवाणी ने मजेदार किस्सा सुनाया।

Shah Rukh Khan

शाहरुख खान (क्रेडिट इमेज- शाहरुख इंस्टा हैंडल)

साल 2003 में शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो ना हो' रिलीज हुई थी। फिल्म में किंग खान ने अमन का कैरेक्टर प्ले किया था। आज भी फैंस उनके इस कैरेक्टर को खूब पसंद करते हैं। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। फिल्म में अमन का किरदार दर्शकों को हमेशा इमोशनल कर देता है। 'कल हो ना हो' में शाहरुख के साथ सैफ अली खान और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थे। फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया था। इस फिल्म को करण जौहर ने लिखा था। इस फिल्म के हर किरदार की अपनी फैन फॉलोइंग है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख इस फिल्म को बीच में ही छोड़ना चाहते थे।

 

शाहरुख नहीं करना चाहते थे 'कल हो ना हो'

 

'कल हो ना हो' के निर्देशक निखिल आडवाणी ने बताया, 'शाहरुख ने फिल्म का एक ही सीन शूट किया था। इसके बाद उन्हें एक फोन आया और उन्होंने कहा, मुझसे नहीं हो पाएगा। आप लोग किसी और को साइन कर लो'। दरअसल उस समय शाहरुख अपने पीठ के दर्द की समस्या से परेशान थे। उन्हें इसकी सर्जरी के लिए जर्मनी जाना था और वो नहीं चाहते थे कि इस वजह से मेकर्स का नुकसान हो। 

 

उन्होंने कहा था, 'मैं सलमान को फोन करता हूं। आप लोग इस फिल्म को सलमान के साथ बना लो'। लेकिन निखिल ने ऐसा नहीं किया। फिल्म के निर्देशक ने शाहरुख के ठीक होने के बाद छह महीने बाद इस फिल्म को बनाया। निखिल ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि अमन के किरदार को लोगों ने इतना पसंद किया'। 

 

कल्ट क्लासिक बनी कल हो ना हो

 

'कल हो ना हो' की इमोशनल रोमांटिक स्टोरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म में अमन (शाहरुख) नैना (प्रीति जिंटा) के  किरदार को जिंदगी जीना और प्यार करना सीखाता है। फिल्म में सैफ सपोर्टिंग एक्टर का रोल प्ले किया है जो नैना का अच्छा दोस्त है और उससे प्यार करता है। आखिर में अमन को पता चलता है कि उसे गंभीर बीमारी है जिसकी वजह से वो जल्द मरने वाला है। अमन मरने से पहले नैना की जिंदगी में खुशी लाना चाहता है। फिल्म का गाना 'कल हो ना हो' काफी पॉपुलर हुआ था। आज भी ये गाना दर्शकों को खूब पसंद है। 

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख इन दिनों अपनी फिल्म 'किंग' को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। शाहरुख के साथ फिल्म में उनकी बेटी सुहाना भी नजर आएंगी। वहीं, प्रीति जिंटा लंबे समय बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रही है। एक्ट्रेस सनी देओल के साथ 'लाहौर 1947' में नजर आएंगी।

 

 

 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap