logo

ट्रेंडिंग:

सांप के जहर मामले में एल्विश के खिलाफ कार्यवाही पर SC ने लगाई रोक

यूट्यूबर एल्विश यादव को सांप के जहर की तस्करी मामले में बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन पर होने वाली कानूनी कार्यवाही पर रोक लगा दी है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Elvish Yadav

एल्विश यादव (Photo Credit: Elvish Yadav Instagram Handle)

यूट्यूबर एल्विश यादव को बड़ी राहत मिली हैयूट्यूबर पर रेव पार्टी में ड्रग्स और सांप के जहर के सप्लाई करने का आरोप लगाया गया थासुप्रीम कोर्ट ने एल्विश के खिलाफ चल रही कानूनी कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगाने का आदेश दिया हैकोर्ट ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायकर्ता गौरव गुप्ता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा हैजस्टिस एम एम सुंदरेश और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने यह फैसला सुनाया है

एल्विश ने दायर की थी याचिका रद्द करने की मांग

एल्विश ने 29 अप्रैल 2025 को हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे पास से ना तो कोई ड्रग्स बरामद हुआ है ना ही कोई सांपउन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि मेरा अन्य अपराधों से भी कोई संबंध नहीं है इसलिए चार्जशीट को रद्द कर दिया जाएहालांकि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने याचिका रद्द करने से मना कर दिया थाइसके बाद एल्विश ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ गलत आरोप लगाए गए हैं। उनके खिलाफ चल रही जांच को रद्द कर दिया जाना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने कानूनी कार्यवाही पर लगाई रोक

 

क्या था मामला

दरअसल 2023 में एल्विश का नाम सांपों की जहर और ड्रग्स की तस्करी के मामले में सामने आया था अक्टूबर में मेनिका गांधी की एनजीओ 'पीपल्स फॉर एनिमल्स' ने एल्विश के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थीएल्विश पर आरोप लगाया कि वह अपने फॉर्महाउस पर सांपों के साथ वीडियो शूट करवाते हैंरेव पार्टी आयोजित करते हैं जिसमें गैरकानूनी तरीके से सांपों के जहर का इस्तेमाल किया जाता हैइस केस में राहुल यादव नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया थाराहुल ने पूछताछ में बताया था कि उसने एल्विश की रेव पार्टी में ड्रग्स की सप्लाई की थी और उसके पास से 20 एमएल जहर भी बरामद भी हुआ थाइस मामले में एल्विश को गिरफ्तार भी किया गया था लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी

 

यह भी पढ़ें- अमिताभ के बचपन का रोल निभाकर हुआ था हिट यह बच्चा, आज है 200Cr का मालिक

कौन हैं एल्विश यादव

एल्विश सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर हैंउनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैउन्होंने सलमान खान के शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में हिस्सा लिया था और इसके विनर भी थेइसके बाद वह 'लॉफ्टर शेफ' और 'एमटीवी रोडीज' जैसे शो का भी हिस्सा रह चुके हैं।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap