logo

ट्रेंडिंग:

इमरान-यामी की फिल्म Haq को पाकिस्तान में मिल रहीं खूब तारीफें, आखिर ऐसा क्या है?

इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी फिल्म की खूब चर्चा हो रही है।

emraan hasmi and yami gautam

इमरान हाशमी और यामी गौतम, Photo Credit: Yami Gautam Insta Handle

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसके बाद से फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। यह एक कोर्ट रूम ड्रामा मूवी है। फिल्म की कहानी 1985 के ऐतहासिक शाह बानो केस पर आधारित है। फिल्म में यामी गौतम ने शाजिया का किरदार निभाया है जो अपने पति से तलाक के बाद अपने और अपने बच्चों के लिए गुजारा भत्ता मांगती है।

 

फिल्म मुस्लिम महिलाओं के हक की बात करती है। भारत ही नहीं दुनियाभर में इस फिल्म की चर्चा हो रही है। खासतौर से पाकिस्तान में फिल्म की खूब तारीफ हो रही है। यह फिल्म 2 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

 

यह भी पढ़ें: 'बॉर्डर 2' में नजर आए अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी, क्लाइमेक्स देख रो पड़े लोग

पाकिस्तान में 'हक' की हो रही है खूब तारीफें

'हक' को लेकर पाकिस्तानी अभिनेताओं, वकीलों, इन्फ्लुएंसर्स और दर्शक अपनी राय दे रहे हैं। सिर्फ कलाकारों के परफॉर्मेंस की ही तारीफ नहीं हो रही है बल्कि फिल्म में इस्लामी कानून, तलाक और महिलाओं के अधिकारों की जिस तरह से दिखाया गया है, उस पर भी लोगों को हैरानी हो रही हैं।

 

पाकिस्तानी अभिनेत्री, लेखिका फाजिला काजी ने अपने इंस्टाग्राम पर  लिखा, 'इस फिल्म की भावनात्मक गहराई बहुत प्रेरणादायक है। मुझे रूला गई। यामी गौतम शानदार थीं।' पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर और वकील मरियम नूर ने कहा, 'हक भारतीय हिंदुओं ने बनाया है फिर भी यह कुरान, परिवार सिस्टम और तलाक को हमारे अपने ड्रामा से ज्यादा बेहतर तरीके से दिखाया है।' नेटफ्लिक्स पर अभी भी यह फिल्में तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

'हक' कब रिलीज हुई थी

'हक' 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी। इस फिल्म का निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। फिल्म में 20 से 23 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। ओटीटी पर रिलीज होने के बाद इस फिल्म की हर तरफ चर्चा हो रही है। आलिया भट्ट, करण जौहर, फराह खान से लेकर कियारा आडवाणी तक ने यामी की जमकर तारीफ की थी। 

 

यामी आनंद एल राय की हॉरर-कॉमेडी मूवी तमासुर में नजर आएंगी। इसके अलावा उनकी फिल्म 'चोर निकल के भागा 2' और 'गिन्नी वेड्स सनी 2' भी पाइपलाइन में हैं।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap