साल 2025 सिनेमा लवर्स के लिए शानदार होने वाला है। साल के पहले महीने में ही धमाकेदार फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। इस लिस्ट में 'फतेह', 'इमरजेंसी', 'देवा', 'गेम चेंजर' समेत कई फिल्मों का नाम शामिल है। जनवरी के सेकंड फ्राइडे यानी 10 तारीक को 3 फिल्में साथ में रिलीज होंगी। इस लिस्ट में सोन सूद की 'फतेह', राम चरण की 'गेम चेंजर' और संध्या सूरी की 'संतोष' का नाम शामिल है।
गेम चेंजर
राम चरण और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ये एक पैन इंडिया मूवी है। फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ है। 'गेम चेंजर' में करीब 4 गाने हैं जिस पर मेकर्स ने 75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। फैंस कियारा और राम चरण की जोड़ी पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। दोनों स्टार्स इस समय फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं।
फतेह
सोनू सूद लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। वह इस फिल्म के लीड एक्टर और डायरेक्टर भी है। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया है। फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस भी मुख्य भूमिका में है। 'फतेह' से वह बतौर निर्देशक इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। ये एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
संतोष
'संतोष' इस साल ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई है। फिल्म का निर्देशन संंध्या सूरी ने किया है। संध्या यूके में रहती हैं लेकिन उनकी फिल्मों में भारत के छोटे गांव का कहानी को दिखाया गया है। 'संतोष' को अभी तक कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है लेकिन थिएटर में इस फिल्म को पहली बार रिलीज किया जा रहा है। ये लो बजट फिल्म है जिसके रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
कौन सी फिल्म करेगी राज
10 जनवरी को इन तीनों फिल्में की किस्मत का फैसला होगा। इन फिल्मों को रिलीज होने में 2 दिन बाकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गेम चेंजर को ओवरसीज में पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। भारत में एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी। वहीं, फतेह का रिस्पॉन्स कुछ खास नहीं है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ खास क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फतेह पहले दिन 2 से 3 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।